Gurugram: IAS की खाने में मिला मरा कीड़ा! गुरुग्राम के लक्ज़री Restaurant की खुली पोल!

गुरुग्राम के लक्ज़री Celeste Restaurant में IAS अधिकारी की प्लेट में मरा कीड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया. फूड विभाग ने पनीर, काजू, मूंगफली और हरी चटनी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. रेस्टोरेंट के पास जरूरी प्रमाणपत्र नहीं मिले. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर FSSAI लाइसेंस निलंबित हो सकता है.

Advertisement
प्लेट में मरा कीड़ा. प्लेट में मरा कीड़ा.

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

गुरुग्राम के सेक्टर-15 स्थित 32 माइलस्टोन परिसर में स्थित लक्जरी Celeste Restaurant उस वक्त विवादों में घिर गया जब एक IAS अधिकारी ने अपनी थाली में मरा हुआ कीड़ा मिलने की शिकायत दर्ज कराई. अधिकारी अपनी पत्नी के साथ रेस्टोरेंट में भोजन के लिए पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने खाने की शुरुआत की, प्लेट में मरा हुआ कीड़ा देखकर दंग रह गए. जब इस पर रेस्टोरेंट प्रबंधन से सवाल किया गया, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.

Advertisement

इस पर IAS अधिकारी ने तत्काल फूड एंड सप्लाई विभाग को शिकायत दी. शिकायत मिलते ही विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्टोरेंट से पनीर, काजू, मूंगफली और हरी चटनी के सैंपल जांच के लिए कब्जे में लेकर करनाल लैब भेजे. जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी सामने आने पर FSSAI द्वारा रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम थाने में महिला वकील से यौन उत्पीड़न का मामला SC पहुंचा, SIT जांच और केस ट्रांसफर पर मांगा जवाब

मामले से जुड़े एक वीडियो में महिला ग्राहक खाने में कीड़ा मिलने को लेकर रेस्टोरेंट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती दिख रही है. वीडियो में वह यह कहती सुनाई दे रही है कि जब रेस्टोरेंट बाजार से दोगुने दामों पर सामान बेचते हैं, तो गुणवत्ता में ऐसी लापरवाही कैसे हो सकती है.

Advertisement

देखें वीडियो...

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि रेस्टोरेंट प्रबंधक के पास कीट नियंत्रण रिकॉर्ड और FSSAI/FOSCOS से संबंधित प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी नहीं थे. विभाग ने Celeste Restaurant को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनके जवाब की समीक्षा के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, अधिकारी जांच में व्यस्त हैं, लेकिन कैमरे पर बोलने से बच रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement