'हरियाणा में अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP...', बोले पंजाब के CM भगवंत मान

भगवंत मान ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज हम एक बड़ा ऐलान कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी एक दशक के भीतर राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. हम दो राज्यों (दिल्ली और पंजाब) में सरकार चला रहे हैं. हमने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. लेकिन इसके लिए हम किसी भी राजनीतिक दल से कोई गठबंधन नहीं करेंगे. 

Advertisement
भगवंत मान भगवंत मान

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

पड़ोसी राज्य हरियाणा में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि उनकी आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. लेकिन इसके लिए वह किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है.

Advertisement

भगवंत मान ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज हम एक बड़ा ऐलान कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी एक दशक के भीतर राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. हम दो राज्यों (दिल्ली और पंजाब) में सरकार चला रहे हैं. हमने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. लेकिन इसके लिए हम किसी भी राजनीतिक दल से कोई गठबंधन नहीं करेंगे. 

मान ने कहा कि हरियाणा एक ऐसा राज्य है, जिसने सभी दलों को मौके दिए हैं लेकिन कोई भी यहां के लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. अरविंद केजरीवाल हरियाणा के ही हैं. ऐसे में हमारी उम्मीदें बहुत हैं.

उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा के बीच बहुत समानताएं हैं. आधा हरियाणा पंजाबी बोलता है. बता दें कि आम आदमी पार्टी 20 जुलाई को हरियाणा के लिए केजरीवाल की गारंटी जारी करेगी. इस मौके पर केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहेंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement