अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 230 यात्रियों समेत कुल 242 लोग सवार थे. डीजीसीए के अनुसार, कैप्टन सुमित सबरवाल ने टेकऑफ के तुरंत बाद 'मेडे' कॉल किया था, जो जानलेवा खतरे को सूचित करता है. यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और हादसे के बाद एक रिहायशी इलाके में गिरा.