गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, 3 दिन में तीसरी बार कांपी धरती

गुजरात के कच्छ जिले में रविवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात 9 बजकर 47 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र खावड़ा से 20 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित था.

Advertisement
गुजरात के कच्छ में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए (Photo: Representational) गुजरात के कच्छ में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए (Photo: Representational)

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

गुजरात के कच्छ जिले में रविवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात 9 बजकर 47 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र खावड़ा से 20 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित था. हालांकि भूकंप के चलते अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

बता दें कि कच्छ में पिछले तीन दिनों में भूकंप का ये तीसरा झटका है, जिससे इलाके में भूकंपीय गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. लगातार आ रहे झटकों ने स्थानीय प्रशासन और लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

Advertisement

आपदा प्रबंधन विभाग हालात पर नजर बनाए हुए है और फिलहाल कोई गंभीर नुकसान नहीं होने की पुष्टि की गई है. विशेषज्ञों के अनुसार, क्षेत्र में हल्की तीव्रता के भूकंप सामान्य माने जाते हैं, लेकिन लगातार झटकों को लेकर सतर्कता जरूरी है. कच्छ क्षेत्र भूगर्भीय रूप से संवेदनशील माना जाता है और यहां समय-समय पर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं.

भूकंप और बारिश में क्या करें? 

ड्रॉप, कवर, होल्ड ऑन: अगर आप घर के अंदर हैं, तो मजबूत मेज या टेबल के नीचे छिपें. सिर को हाथों से ढकें और तब तक रुकें, जब तक झटके बंद न हों. 

खुली जगह में जाएं: अगर बाहर निकलना संभव हो, तो खुली जगह पर जाएं, जहां इमारतें, पेड़ या बिजली के तार न हों. लेकिन बारिश में गीली सड़कों पर सावधानी बरतें. 

Advertisement

लिफ्ट का इस्तेमाल न करें: सीढ़ियों का उपयोग करें, क्योंकि लिफ्ट में फंसने का खतरा हो सकता है. 

खतरनाक चीजों से बचें: खिड़कियों, शीशे और भारी सामान (जैसे अलमारी) से दूर रहें, जो गिर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement