'कभी प्लेन में नहीं बैठूंगा...', बोला एअर इंडिया विमान क्रैश का Viral Video बनाने वाला आर्यन, पूछताछ के लिए पुलिस ले गई थी साथ

आर्यन ने विमान हादसे का वीडियो गुरुवार की दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर बनाया था. क्योंकि उसके मोबाइल में वीडियो की टाइमिंग यही दिख रही है. आर्यन ने कहा कि उसने ये वीडियो अपने पिता को भेजा. संभवतः उन्होंने ये वीडियो किसी और को भेजा होगा.

Advertisement
एअर इंडिया का प्लेन मेघानीनगर के IGP कंपाउंड में क्रैश हुआ था एअर इंडिया का प्लेन मेघानीनगर के IGP कंपाउंड में क्रैश हुआ था

aajtak.in

  • अहमदाबाद ,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एअर इंडिया का प्लेन AI-171 क्रैश हो गया था. इसमें 242 लोग सवार थे, जिसमें 241 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे का लाइव वीडियो 17 साल के आर्यन ने रिकॉर्ड किया था. आर्यन मेघानीनगर में ही रहता है. उसने अपने मोबाइल में ये वीडियो कैप्चर किया था. 17 साल का आर्यन 12वीं कक्षा में पढ़ता है. आर्यन से लल्लनटॉप ने बात की है. आर्यन ने कहा कि वह इस हादसे को देखकर काफी डर गया है और कभी भी प्लेन में नहीं बैठेगा.

Advertisement

आर्यन ने हादसे का वीडियो गुरुवार की दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर बनाया था. क्योंकि उसके मोबाइल में वीडियो की टाइमिंग यही दिख रही है. आर्यन ने कहा कि उसने ये वीडियो अपने पिता को भेजा. संभवतः उन्होंने ये वीडियो किसी और को भेजा होगा. 

वहीं, आर्यन की बहन ने बताया कि मेरा भाई पहली बार यहां आया था, ये गांव में रहता है. आर्यन ने पहली बार इतना नीचे विमान देखा तो उसने अपने फोन में वीडियो कैप्चर कर लिया, ताकि वह गांव जाकर अपने दोस्तों को बताए कि मेघानीनगर स्थित उसके घर के इतने करीब से विमान उड़ते हैं. आर्यन की बहन ने कहा कि मेरा भाई सामान्य तौर पर वीडियो बना रहा था, लेकिन दुर्भाग्य से वह क्रैश हो गया. आर्यन ने इतनी करीब से कभी भी प्लेन नहीं देखा. 

Advertisement

आर्यन के पड़ोसी शुभम गुप्ता ने कहा कि एअर इंडिया का जो प्लेन क्रैश हुआ वह काफी नीचे उड़ रहा था. वो प्लेन सामान्य रूप से नहीं उड़ रहा था. उसका मूवमेंट देखकर अहसास हो रहा था कि ये दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है. उन्होंने बताया कि जिस जगह से वीडियो बनाया गया वो मेघानी नगर में ओमकार नगर कॉर्नर है, लेकिन जिस जगह विमान हादसा हुआ वो मेघानी नगर का IGP कंपाउंड है. जैसे ही प्लेन क्रैश हुआ तो बहुत तेज आवाज आई, हम लोगों ने छत पर आकर देखा तो आसमान में धुआं ही धुआं दिख रहा था.

बता दें कि अहमदाबाद पुलिस ने आर्यन से वीडियो को लेकर पूछताछ की है. पुलिस ने बताया कि वीडियो बनाने पर किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है. मोबाइल वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्डिंग वायरल हुई है. वीडियो बनाने वाले ने पुलिस को वीडियो का विवरण दिया. वह अपने पिता के साथ गवाह के तौर पर बयान देने आया था, फिर उसे उसके पिता के साथ भेज दिया गया. कोई गिरफ़्तारी या हिरासत नहीं की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement