दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, हरियाणा और पंजाब सरकार को कड़ी चेतावनी दी है. कोर्ट ने इसे लोगों के स्वच्छ वायु में रहने के अधिकार का उल्लंघन बताते हुए सरकारों की जिम्मेदारी तय करने की बात कही. कोर्ट ने कहा कि हर साल आदेश दिए जाते हैं लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. अब समय आ गया है कि जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए. इस दिशा में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से सेक्शन 15 में संशोधन कर प्रदूषण फैलाने वालों पर अधिक जुर्माना लगाने की भी बात कही है.