AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश जारी कर दिया है. हालांकि, तिहाड़ जेल अधिकारियों को अभी तक संजय सिंह का जमानत आदेश नहीं मिला है. इससे पहले बुधवार सुबह ट्रायल कोर्ट में जमानत की शर्तें तय कर दी गई हैं. अब ट्रायल कोर्ट का आदेश जेल भेजा जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में जमानत दे दी है. आम आदमी पार्टी ने प्रसे कॉन्फ्रेंस की और यहां गोपाल राय बीजेपी पर आरोप लगाते नजर आए. आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी नेता 7 अप्रैल को जंतर-मंतर पर ‘सामूहिक उपवास’ रखेंगे. देखें ये वीडियो.