Monsoon Update: आखिरकार दिल्लीवालों और मौसम विभाग को गच्चा क्यों दे रहा है मॉनसून?

दिल्ली के ठीक उत्तर में यानी हरियाणा और उत्तरप्रदेश के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है, लेकिन दिल्ली में ज्यादा बारिश नहीं हो रही. यहां तक कि बादल भी छाए हुए हैं लेकिन कन्वेक्टिव एक्टिविटी की कमी के कारण छिटपुट से अधिक बारिश नहीं हो रही.

Advertisement
Delhi Monsoon Update Delhi Monsoon Update

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

देशभर में मॉनसून की अच्छी बारिश हो रही है लेकिन दिल्ली बारिश को तरस रही है. हर रोज मौसम विभाग अलर्ट जारी कर रहा है लेकिन मॉनसून बरसाने का नाम नहीं ले रहा. दिल्ली वाले भीषण उमस से परेशान है और बारिश का इंतजार हर किसी को है. खास बात यह है कि दिल्ली के आसपास बारिश का दौर काफी पहले ही शुरू हो गया फिर दिल्ली पर मॉनसून मेहरबान क्यों नहीं है?

Advertisement

क्या रोक रहा है दिल्ली में मॉनसूनी बारिश को?

दरअसल दिल्ली की परिस्थितियां कई सारे कारकों के मौजूद होने के बाद भी बारिश के लिए अनुकूल नहीं हो पा रही. दिल्ली भौगोलिक तरीके से लैंडलॉक्ड है और चक्रवाती यानि साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से राजधानी दिल्ली के उत्तर-पश्चिम में क्वासी-जियोस्ट्रोफिक हवा बारिश को दबा रही है. दिल्ली के ठीक उत्तर में यानी हरियाणा और उत्तरप्रदेश के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है, लेकिन दिल्ली में ज्यादा बारिश नहीं हो रही. यहां तक कि बादल भी छाए हुए हैं लेकिन कन्वेक्टिव एक्टिविटी की कमी के कारण छिटपुट से अधिक बारिश नहीं हो रही.

मॉनसून की घोषणा कब करता है मौसम विभाग?

मौसम स्टेशनों पर पर्याप्त बारिश: प्रमुख मौसम स्टेशनों (जैसे दिल्ली में सफदरजंग और पालम) पर लगातार दो दिनों तक कम से कम 2.5 मिमी बारिश दर्ज होनी चाहिए. साथ ही साथ बारिश का वितरण क्षेत्रीय स्तर पर एकसमान होना चाहिए, न कि छिटपुट.

Advertisement

नमी और रेडिएशन की वायुमंडलीय परिस्थितियां: दक्षिण-पश्चिमी मॉनसूनी हवाएँ स्थापित होनी चाहिए, जो नमी से भरपूर हों और अरब सागर या बंगाल की खाड़ी से आ रही हों. साथ ही आउटगोइंग लॉन्गवेव रेडिएशन (OLR) भी 200 W/m² से कम होना चाहिए, जो बादल छाए रहने और कन्वेक्टिव गतिविधि को दर्शाता है.

हवा की रफ्तार और दिशा भी तय करता है मॉनसून:  निचले वायुमंडल (850 hPa स्तर) में पूर्वी या दक्षिण-पश्चिमी हवाएँ 15-20 नॉट की गति के साथ मौजूद होनी चाहिए और ऐसी हवा की दिशा और गति में स्थिरता होनी चाहिए, जो मॉनसून की प्रगति को दर्शाती है.

नमी और दवाब जैसे कारकों की आवश्यक शर्ते: नमी का स्तर (रिलेटिव ह्यूमिडिटी) 700 hPa दवाब स्तर पर 60% से अधिक होना चाहिए. स्थानीय मौसम प्रणालियाँ, जैसे निम्न दबाव क्षेत्र या चक्रवाती परिसंचरण, मानसून की बारिश को बढ़ावा दे रही हों.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement