उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली तो गर्मी से राहत मिली है. दरअसल, पंजाब से सटे इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हुआ है. वहीं, एक ट्रफ दक्षिण हरियाणा से उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल तक बनी हुई है. जिसकी वजह से विभिन्न राज्यों का मौसम बदला है. उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीते दिन धूलभरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के बाद से तापमान में गिरावट आई है.
इस बीच मौसम विभाग ने अभी दो दिन और आंधी व बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कई जिलों में 28 और 29 मई के भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. दिल्ली में आज (रविवार), 28 मई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आस-पास रह सकता है.
इसके अलावा 30 एवं 31 मई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री सल्सियस तक रह सकता है. जून के मौसम की बात करें तो महीने के शुरुआती दिनों के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 21-22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बता दें कि बीते दिन यानी शनिवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से सात डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान महज 19.3 रहा जो सामान्य से 7 डिग्री कम है.
गर्मी से राहत और लू की संभावना नहीं
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने और हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से फिलहाल लू चलने की संभावना नहीं है. गरज के साथ बारिश और बूंदाबांदी बढ़ते तापमान को भी नियंत्रित रखेंगी. ऐसे में जून का पहला हफ्ता गर्मी और लू के प्रकोप से राहत भरा रहेगा.
aajtak.in