'दिल्ली में हिमाचल और हरियाणा से आ रहा है पानी' यमुना के बढ़ते जलस्तर पर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल

सीएम केजरीवाल का कहना है कि यमुना बैराज के 5 गेट बंद हैं. इसके कारण, जितना पानी दिल्ली में एंटर कर रहा उतने फ़ोर्स के साथ पानी दिल्ली से बाहर नहीं निकल पा रहा है. दिल्ली के अंदर पानी रूक जा रहा है और चारों तरफ फैल रहा है.

Advertisement
यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात. यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात.

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यमुना के बढ़े जलस्तर के चलते आईपी बस स्टैंड और डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के पास ड्रेन नंबर-12 पर बने रेगुलेटर (आईएनएफसी रेगुलेटर) का दौरा कर जायजा लिया साथ ही टर ट्रीटमेंट प्लांट जाकर भी उनका हाल देखा. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे तीन ट्रीटमेंट प्लांट चंद्रावल, ओखला और वज़ीराबाद बंद हो गए थे. सीएम ने कहा कि पानी थोड़ा नीचे हुआ है, उसके कारण अब ओखला ट्रीटमेंट प्लांट चालू हो गया है. शनिवार सुबह तक अगर पानी का स्तर 207.7 मीटर तक भी पहुंच गया, तो बाकी दोनों ट्रीटमेंट प्लांट भी ड्राई करके चालू कर दिए जाएंगे.

Advertisement

पानी दिल्ली से बाहर नहीं निकल पा रहा

सीएम केजरीवाल का कहना है कि यमुना बैराज के 5 गेट बंद हैं. इसके कारण, जितना पानी दिल्ली में एंटर कर रहा उतने फ़ोर्स के साथ पानी दिल्ली से बाहर नहीं निकल पा रहा है. दिल्ली के अंदर पानी रूक जा रहा है और चारों तरफ फैल रहा है. नेवी के लोग भी यहां आए हुए हैं, वे भी पांचों गेटों को खोलने में जुटे हुए हैं. 32 में से ये पांच गेट खुल जाएंगे फिर दिल्ली से पानी जल्दी निकलने लगेगा.

अरविंद केजरीवाल का कहना है कि हरियाणा सरकार इसका मेंटेनेंस करती है. लेकिन दिल्ली में उनका कोई इंटरेस्ट नहीं है. दशकों से यह पांचों गेट बंद पड़े हैं. हमने उनसे (हरियाण सरकार) कई बार अपील कि कि हमें दे दें. अभी जब ऐसी आपदा आई है, तो हम फिर से इसे हरियाणा सरकार से लेने की कार्यवाही शुरू करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें... 'यह समय एक-दूसरे को दोष देने का नहीं...' सीएम केजरीवाल ने इंद्रप्रस्थ रेगुलेटर की मरम्मत का लिया जायजा

भाजपा वाले हमें गालियां दे रहे

दिल्ली में बाढ़ को लेकर जारी सियासी आरोपों-प्रत्यारोपों पर केजरीवाल ने कहा है कि हमने तो किसी पर ब्लेम नहीं लगाया. भाजपा वाले ही हमें गाली दे रहे हैं. कल से ही मैं सुन रहा हूं वे हमें गालियां दे रहे हैं. यह तो ऐसा समय है कि सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. एक दूसरे को गालियां देने से कोई फायदा नहीं है.

दिल्ली में तो इन दिनों बारिश हुई नहीं. अभी पूरा पानी हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से आ रहा है. यह हमारा लोकल पानी तो है नहीं. इतना पानी हैंडल करने की दिल्ली की कैपेसिटी आज तक नहीं थी. 1978 के बाद पहली बार इतना पानी आया है. यह राजनीति का समय नहीं है, एक दूसरे पर दोष मढ़ने की बजाय सबको मिलकर काम करना चाहिए.

अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मौसम विभाग की तरफ से जो सूचना आई है उसके हिसाब से दिल्ली में कल से फिर बारिश का अंदेशा है. बारिश अगर नहीं आती है तो एक-दो दिन में सब नॉर्मल हो जाएगा, लेकिन बारिश और आएगी तो फिर देखना पड़ेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें... सीवर लॉक, पानी सप्लाई बंद, श्मशान घाटों पर ताला, सप्लाई चेन भी ठप... दिल्ली के डूबे इलाकों में क्या-क्या दिक्कतें?

बच्चों की मौत पर दिल्ली सीएम ने जताया दुख

पानी में डूबने से हुई तीन बच्चों की मौत पर केजरीवाल ने दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि तीनों बच्चे नदी में नहाने के लिए गए थे. हमने कई बार कहा है कि नदी से दूर रहें, लेकिन कई लोग बाढ़ देखने जा रहे हैं. नदी किनारे न जाएं. कई बार अचानक पानी भर जाता है. सेल्फी, वीडियो ये सब अभी नहीं करना चाहिए. नदी का बहाव इतना तेज़ है कि आप अच्छे तैराक हों फिर भी नदी का बहाव बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement