'ऐसा कोई सगा नहीं, केजरीवाल ने जिसे ठगा नहीं...', Delhi के मुख्यमंत्री को शिवराज सिंह चौहान ने घेरा

Delhi News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अरविंद केजरीवाल जी शुचिता और ईमानदारी की बात करके राजनीति में आए थे, किन्तु आज भ्रष्टाचार के सबसे बड़े प्रतीक बन गए हैं. 

Advertisement
दिल्ली में चांदनी चौक पर चुनावी रैली को संबोधित करते शिवराज. दिल्ली में चांदनी चौक पर चुनावी रैली को संबोधित करते शिवराज.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चुनावी प्रचार के दौरान शिवराज अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोल रहे हैं. गुरुवार को एक बयान में शिवराज बोले कि केजरीवाल ने हर किसी को धोखा देने का काम किया है. 

Advertisement

एमपी के पूर्व सीएम शिवराज ने कहा, "ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे अरविंद केजरीवाल ने ठगा नहीं. पहले उन्होंने अन्ना हजारे को ठगा और फिर दिल्ली की जनता को. अब उनका नाम केजरीवाल नहीं, बल्कि 'करप्शन-वाल है.' वह भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण हैं. केजरीवाल की पार्टी सबसे भ्रष्ट हो गई है. वे जहां भी जाते हैं, नए तरीकों से भ्रष्टाचार करते हैं.''

इसके साथ ही कहा कि अरविंद केजरीवाल जी शुचिता और ईमानदारी की बात करके राजनीति में आए थे, किन्तु आज भ्रष्टाचार के सबसे बड़े प्रतीक बन गए हैं. 

इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ 'दुर्व्यवहार' को लेकर  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. 

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी के लिए प्रचार करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''मुख्यमंत्री के घर में एक बहन के साथ इतना अपमान और दुर्व्यवहार, क्या आप इसे स्वीकार करेंगे?''  

Advertisement

दरअसल, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मालीवाल सोमवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन गईं और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ 'मारपीट' की थी. 

पता हो कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद मध्य प्रदेश के विदिश संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. बीती 7 मई को विदिशा में मतदान हो चुका है. उनके सामने कांग्रेस ने भानुप्रताप शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement