'स्कूल फीस बिल पर क्या छुपा रही दिल्ली की BJP सरकार?' AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने पूछे सवाल

सौरभ भारद्वाज ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के बनने के तुरंत बाद दिल्ली के लगभग सभी निजी स्कूलों ने मनमाने तरीके से फीस बढ़ा दी है. अभिभावकों द्वारा कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद अब तक एक भी स्कूल ने फीस वापसी नहीं की है.

Advertisement
AAP नेता सौरभ भारद्वाज AAP नेता सौरभ भारद्वाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

दिल्ली में निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ अभिभावकों का गुस्सा उबाल पर है और अब इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर सत्ताधारी बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया है और निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है.

पूर्व विधायक और आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, "चार इंजन की भाजपा सरकार ने चार महीने में दिल्ली की मिडिल क्लास को जून की गर्मी में सड़कों पर ला दिया है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'महिला सम्मान योजना, स्कूल फीस... 100 दिन में रेखा गुप्ता सरकार ने बोले सौ झूठ', AAP का आरोप

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जो नया ऑर्डिनेंस (बिल) लाने जा रही है, वह अभिभावकों के हितों की बजाय प्राइवेट स्कूल मालिकों के हितों को संरक्षण देता है. उन्होंने एक्स पर लिखी पोस्ट में लिखा, “अब अभिभावक सरकार से कह रहे हैं- सरकार थोड़ा दिल दिखाओ, अब तो अपना बिल दिखाओ.”

आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि इस प्रस्तावित कानून से सरकार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेगी, जिससे हर साल बिना रोकटोक के फीस बढ़ोतरी होती रहेगी.

यह भी पढ़ें: स्कूल फीस और खत्म हो गया रिश्ता... लखनऊ में नाबालिग ने गला दबाकर की दादी की हत्या

सौरभ भारद्वाज ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के बनने के तुरंत बाद दिल्ली के लगभग सभी निजी स्कूलों ने मनमाने तरीके से फीस बढ़ा दी है. अभिभावकों द्वारा कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद अब तक एक भी स्कूल ने फीस वापसी नहीं की है. DPS द्वारका का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां अब तक FIR तक दर्ज नहीं हुई, जिससे स्पष्ट है कि सरकार निजी स्कूल मालिकों के साथ मिली हुई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement