स्कूल फीस और खत्म हो गया रिश्ता... लखनऊ में नाबालिग ने गला दबाकर की दादी की हत्या

लखनऊ में 14 वर्षीय किशोर ने स्कूल फीस न मिलने पर अपनी 70 वर्षीय दादी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह रात भर लाश के पास सोया और अगली सुबह स्कूल चला गया. पुलिस ने किशोर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

अंकित मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 14 वर्षीय लड़के ने फीस के लिए अपनी 70 वर्षीय दादी की निर्मम हत्या कर दी. घटना बुधवार रात की है, जब किशोर स्कूल फीस को लेकर दादी से झगड़ पड़ा.

पुलिस के मुताबिक, किशोर एक निजी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है और अपने पिता की मृत्यु के बाद दादी के साथ रहता था. उसकी मां पहले ही घर छोड़ चुकी थी. डेढ़ हफ्ते पहले वह अपने दादी के देवर के घर चला गया था और बुधवार रात करीब 9 बजे लौटा. इसके बाद उसने दादी से स्कूल की फीस मांगी, लेकिन दादी ने साथ रहने की शर्त पर फीस देने की बात कही.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 20 सेकंड में 14 बार मारी चप्पल... लखनऊ में स्कूटी पर पीछे बैठी महिला साथी ने युवक को चप्पलों से पीटा- Video

इसी बात पर गुस्साए पोते ने पहले तो तकिए से दादी का मुंह दबाया, फिर गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी. सबसे हैरानी की बात ये रही कि हत्या के बाद किशोर ने रात उसी कमरे में लाश के पास सोते हुए बिताई और अगली सुबह स्कूल भी चला गया. गुरुवार को मृतक की बेटी ने अपने मां को फोन किया. मगर, जब फोन पर कोई जवाब नहीं मिला तो पड़ोसी को देखने भेजा.

दरवाजा खुला मिला और वृद्धा अचेत अवस्था में पाई गई. बेटी मौके पर पहुंची और अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. स्कूल से लौटते ही पुलिस ने किशोर से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसे हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisement

मामले में DCP ने कही ये बात

डीसीपी नॉर्थ गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही मलिहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग लड़के को हिरासत में लेकर अन्य पहलुओं पर जांच जारी है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement