दिल्लीः बीजेपी का 'अकाली प्रेम', भाजपा शासित NDMC के मेयर होंगे SAD पार्षद

जीटीबी नगर से शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पार्षद राजा इकबाल सिंह का उत्तरी दिल्ली का मेयर बनना तय है, भले ही उनकी पार्टी ने तीन कृषि कानूनों पर बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया हो.

Advertisement
SAD पार्षद को बीजेपी का समर्थन मिला (फाइल-आजतक) SAD पार्षद को बीजेपी का समर्थन मिला (फाइल-आजतक)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST
  • 2017 के निगम चुनाव में मिलकर लड़े थे BJP और SAD
  • दिल्ली बीजेपी ने इकबाल को मेयर के रूप में नामित किया
  • दक्षिण और पूर्वी दिल्ली निगमों के मेयर निर्विरोध चुने जाएंगे

भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिरोमणी अकाली दल (SAD) 2017 के निगम चुनाव सहयोगी के रूप में लड़े थे जिसमें बीजेपी ने 179 सीटें जीतीं तो अकाली दल को पांच सीटें मिलीं. हालांकि पिछले साल केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में अकाली दल ने एनडीए से हाथ खींच लिया था. लेकिन उत्तरी दिल्ली नगर निगम में अकाली पार्षद बीजेपी के सपोर्ट से मेयर बनने जा रहे हैं.

Advertisement

अकाली पार्षद सरदार राजा इकबाल सिंह ने मंगलवार को नॉमिनेशन भर दिया. एमसीडी में बीजेपी बहुमत में है.

जीटीबी नगर से शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पार्षद राजा इकबाल सिंह का उत्तरी दिल्ली का मेयर बनना तय है, भले ही उनकी पार्टी ने तीन कृषि कानूनों पर बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया हो. उत्तर, पूर्व और दक्षिण तीनों नगर निकायों में बीजेपी सत्ता में है.

बीजेपी और अकाली दल ने 2017 के निगम चुनाव सहयोगी के रूप में लड़े थे जिसमें बीजेपी ने 179 सीटें जीतीं तो अकाली दल के खाते में पांच सीटें गईं. 

कृषि कानून के विरोध में छोड़ा साथ

पिछले साल, SAD ने केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से हाथ खींच लिया था. इसके बाद, पार्टी ने दिल्ली के नगर निगमों सहित किसी भी संगठन में बीजेपी के साथ संयुक्त रूप से अपने सभी पदों को छोड़ने का फैसला किया.

Advertisement

हालांकि, इकबाल सिंह, जो उस समय सिविल लाइंस जोन के अध्यक्ष थे, इस पद पर बने रहे और अब दिल्ली बीजेपी ने उत्तरी दिल्ली के मेयर के रूप में नामित किया.

इसे भी क्लिक करें --- कोरोना वैक्सीन पर लगेगी 5% GST, निजी अस्पतालों के लिए रेट तय, सबसे महंगी कोवैक्सीन

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंगलवार को मुकेश सूर्यन और श्याम सुंदर अग्रवाल को  दक्षिण और पूर्वी दिल्ली निगमों के मेयर के रूप में घोषित किया. उनके निर्विरोध चुने जाने की संभावना है।

आदेश गुप्ता ने डिप्टी मेयर पद के लिए नामों की भी घोषणा की. उत्तरी दिल्ली के लिए अर्चना दिलीप सिंह, दक्षिणी दिल्ली के लिए पवन शर्मा और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लिए किरण वैद हैं.

निवर्तमान महापौर जय प्रकाश (एनडीएमसी), अनामिका (एसडीएमसी) और निर्मल जैन (ईडीएमसी) हैं. मौजूदा कार्यकाल में महापौरों और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों का यह आखिरी कार्यकाल है क्योंकि दिल्ली में अगले साल एमसीडी चुनाव होंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement