Delhi Weather: दिल्ली में बारिश का इंतजार अब खत्म! कल से बरसेंगे बादल, मौसम पर आया ये अलर्ट

Delhi Rain Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों का मॉनसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में गर्मी से जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद जताई है. दिल्ली में 28 जून से 2 जुलाई तक बूंदाबांदी और हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.

Advertisement
Delhi Weather Forecast, Rainfall Prediction (फाइल फोटो) Delhi Weather Forecast, Rainfall Prediction (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • राष्ट्रीय राजधानी को गर्मी से मिलेगी राहत
  • दिल्ली में जल्द करवट लेगा मौसम
  • मॉनसून के दिल्ली पहुंचने में मामूली देरी

Delhi Monsoon and Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज अब जल्दी ही बदलने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में 28 जून से 2 जुलाई तक बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, तापमान में मामूली गिरावट आने के साथ दिल्लीवासियों को गर्मी से भी राहत मिलेगी. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक, 28 जून से दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. वहीं, 29 जून से दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आने की संभावना है. पूरे सप्ताह दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा.

Advertisement

वहीं, अगर मॉनसून की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, सामान्य तौर पर 27 जून तक राष्ट्रीय राजधानी में पहुंच जाता है. हालांकि, इस बार मामूली देरी के साथ 30 जून तक मॉनसून के दिल्ली पहुंचने की संभावना है. IMD की ओर से हाल ही मे जानकारी दी गई थी कि 6 जुलाई तक मॉनसून पूरे देश को कवर कर लेगा. 

यहां क्लिक करके जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जो इस मौसम के औसत तापमान से करीब तीन डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, न्यूनतम तापमान औसत से 2 डिग्री ऊपर 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Delhi Rain Updates: दिल्ली में कब होगी बारिश?

Delhi Weather Forecast IMD Updates

मौसम विभाग ने पूरे जून अब दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों का मॉनसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार है. जबकि प्री मॉनसून गतिविधियों के चलते मौसम में बदलाव का रुख देखने को मिल रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement