गुरुग्राम से ‘लापता’ IT कंपनी का मैनेजर अयोध्या में मिला, नाले के पास लावारिस मिली थी कार

दिल्ली से रहस्यमयी हालात में लापता हुआ गुरुग्राम की एक IT कंपनी का मैनेजर असल में खुद ही अपनी गुमशुदगी की पटकथा लिखकर फरार हुआ था। जिस मामले में आत्महत्या की आशंका जताकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, वह शख्स उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक धर्मशाला में छिपा मिला। वजह थी उस पर चढ़ा लाखों रुपये का कर्ज, जिससे बचने के लिए उसने खुद को 'गायब' कर देने की चाल चली.

Advertisement
पुलिस ने आईटी प्रोफेशनल को खोज निकाला. (Representational image) पुलिस ने आईटी प्रोफेशनल को खोज निकाला. (Representational image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

दिल्ली से रहस्यमयी तरीके से लापता हुए एक IT प्रोफेशनल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस का कहना है कि जिस शख्स के गायब होने से खुदकुशी की आशंका जताई जा रही थी, वह असल में कर्ज के बोझ से परेशान था, इसीलिए वह लापता होकर अयोध्या में छिपा बैठा था. पुलिस ने अयोध्या के एक धर्मशाला से बरामद किया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह 42 वर्षीय शख्स गुरुग्राम स्थित एक मल्टीनेशनल IT कंपनी में मैनेजर के पद पर है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह मामला तब सामने आया, जब दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के ककरोला इलाके में एक कार लावारिस और अनलॉक हालत में नाले के पास मिली. कार की स्थिति और लोकेशन देखकर पुलिस को आशंका हुई कि कहीं कार मालिक ने नाले में कूदकर आत्महत्या तो नहीं कर ली. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम को बुलाया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें: डेढ़ लाख फिरौती देकर किडनैपर से छुड़ा लाए बेटा, पुलिस को नहीं दी खबर... संभल में मोमोज लेने निकले छात्र के अपहरण की कहानी

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लापता व्यक्ति ने लापता होने से एक दिन पहले अपना मोबाइल फोन पूरी तरह फॉर्मेट कर दिया था. पुलिस के लिए इस केस में बड़ा सुराग था. पुलिस को शक हुआ कि मामला खुदकुशी का नहीं, बल्कि साजिश का हो सकता है. इसके बाद टेक्निकल सर्विलांस और नेटवर्क ट्रेसिंग के जरिए उसकी लोकेशन पता की गई तो अयोध्या में ट्रेस हुई. पुलिस की एक टीम ने वहां पहुंचकर उसे एक धर्मशाला से बरामद कर लिया.

Advertisement

पूछताछ में इस आईटी प्रोफेशनल ने बताया कि वह भारी कर्ज में डूबा हुआ था. इसी से परेशान होकर उसने 'लापता' होने की कहानी रची. उसका मकसद यह दिखाना था कि वह या तो मर गया है या कहीं लापता हो गया है, ताकि उस पर कर्ज का दबाव न रहे. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि क्या किसी और की इस साजिश में भूमिका थी. उसके खिलाफ कार्रवाई पर भी विचार किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement