देश की राजधानी नई दिल्ली में मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में अब से कुछ देर में गरज के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है. अभी दिल्ली के आसमान पर बादलों का डेरा नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने नई दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की बात कही है.
इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादिली, मुंडका, पश्चिम विहार, जाफरपुर, नजफगढ़, एनसीआर के बहादुरगढ़, हरियाणा के फरुखनगर, रेवाड़ी के अलग-अलग स्थानों में अब से कुछ देर में या रात के वक्त मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, दिल्ली के बवाना, अलीपुर, पीतमपुरा, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, द्वारका, पालम, हरियाणा के लोहारू, यूपी के बड़ौत, बागपत और राजस्थान के पिलानी, झुंझुनू में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम
08 सितंबर की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आर्द्रता की बात करें तो न्यूनतम आर्द्रता 50 से 65 प्रतिशत और अधिकतम आर्द्रता 85-95 प्रतिशत दर्ज की जा सकती है. वहीं, आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. वहीं, 09 और 10 सितंबर की बात करें तो मौसम विभाग ने इन दो दिनों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
हल्की बारिश और बूंदाबांदी के चलते ही नई दिल्ली में उमस बढ़ेगी. अगर तापमान की बात करें तो 09 सितंबर को न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 10 सितंबर को न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, इन दोनों की दिन मौसम में न्यूनतम आर्द्रता 50 से 60 प्रतिशत रहता है. वहीं, अधिकतम आर्द्रता 85 से 95 प्रतिशत रह सकती है.
राम किंकर सिंह