बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलों पर दिल्ली में बढ़ा सियासी संग्राम, आतिशी ने उठाई मुआवजे की मांग

दिल्ली में भीषण बारिश के बाद आई बाढ़ ने हजारों परिवारों की जिंदगी तहस-नहस कर दी है. घरों का सामान, फर्नीचर और ज़रूरी दस्तावेज़ पानी में बह गए हैं. आतिशी ने सरकार से हर प्रभावित परिवार के सभी बड़े सदस्यों को 18,000 रुपये और किसानों को प्रति एकड़ 20,000 रुपये की मदद देने की मांग की है.

Advertisement
आतिशी ने दिल्ली सरकार पर लगाया संवेदनहीनता का आरोप (Photo: X@/AtishiAAP) आतिशी ने दिल्ली सरकार पर लगाया संवेदनहीनता का आरोप (Photo: X@/AtishiAAP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

दिल्ली में बाढ़ ने हजारों परिवारों की ज़िंदगी उजाड़ दी. जिसके चलते बाढ़ से प्रभावित परिवार अब भी मदद का इंतजार कर रहे हैं. घरों में रखा सामान, फर्नीचर, बर्तन, बच्चों की किताबें, यहां तक कि लोगों के ज़रूरी कागज़ तक पानी में बह गए. कई इलाक़ों में अब भी लोग उधार लेकर गुज़ारा कर रहे हैं. जिन परिवारों को आज तुरंत मदद चाहिए थी, उन्हें सरकार के दफ़्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

Advertisement

इसी हालात को लेकर दिल्ली विधानसभा की नेता विपक्ष आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेखा गुप्ता सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही ने बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. आतिशी ने मांग रखी कि हर प्रभावित परिवार के सभी बड़े सदस्यों को कम से कम 18,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाए. जिन किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है, उन्हें 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवज़ा मिले. बाढ़ में बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है, उनकी कॉपियां और किताबें बह गई हैं, इसलिए तुरंत नई किताबें और पढ़ाई का सामान उपलब्ध कराया जाए।. साथ ही, जिन परिवारों के ज़रूरी कागज़ात और दस्तावेज़ बर्बाद हो गए हैं, उनके लिए राहत कैंप लगाकर नए दस्तावेज़ बनाए जाएं.

आतिशी ने कहा कि जब लोग अपने घर बचाने के लिए पानी में डूबते-उतराते रहे, उस समय सरकार सिर्फ़ बयानबाज़ी करती रही. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुख की बात है कि आज की सरकार जनता को उनके हाल पर छोड़कर चुप बैठी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली बाढ़: ISRO का डेटा, ये ऐप बताएगा कहां कितना है पानी, ऐसे करें यूज

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार थी, तब हालात अलग थे. चाहे प्रदूषण का संकट आया हो, बारिश और पानी भराव की समस्या रही हो या फिर महामारी जैसी आपदा- AAP सरकार ने हमेशा तुरंत राहत पैकेज और मदद पहुंचाई. लोगों को भरोसा था कि संकट की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी मिलेगी. लेकिन आज वही दिल्लीवासी खुद को बेसहारा महसूस कर रहे हैं.

आतिशी बोलीं- जनता अब साफ़-साफ़ देख रही है कि पहले की सरकार और आज की सरकार में कितना बड़ा फर्क है. पहले जहां उन्हें भरोसा और राहत मिलती थी, वहीं अब सिर्फ़ इंतज़ार और निराशा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement