यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से दिल्ली में गहराया संकट, राजधानी के कई इलाकों में पेयजल की किल्लत

दिल्ली में यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा 30 पीपीएम से ऊपर पहुंच गई है. इसके चलते कई जल शोधन संयंत्रों की जल उत्पादन क्षमता 25 से 50 प्रतिशत तक कम हो गई है. इससे करीब 30 प्रतिशत इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है.

Advertisement
नजफगढ़ ड्रेन में आधुनिक ड्रेजिंग अभियान शुरू (Photo: PTI) नजफगढ़ ड्रेन में आधुनिक ड्रेजिंग अभियान शुरू (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

राजधानी दिल्ली की जीवनरेखा कही जाने वाली यमुना में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बहुत अधिक बढ़ गया है. यमुना में अमोनिया की मात्रा 3.0 पीपीएम से ऊपर पहुंच गई है जिसकी वजह से दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के दो सबसे अहम जल शोधन संयंत्र, वजीराबाद और चंद्रावल बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के चलते वजीराबाद और चंद्रावल जल शोधन संयंत्रों की जल उत्पादन क्षमता को 25 से 50 प्रतिशत तक कम करना पड़ा है. ऐसे में नई दिल्ली समेत करीब 30 प्रतिशत इलाकों में पानी का प्रेशर कम कर दिया गया है. शहर के कई इलाकों में सुबह-शाम मिलने वाला पानी अब बेहद कम हो गया है. कई इलाकों में तो पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई है.

Advertisement

यमुना में अमोनिया बढ़ने का खामियाजा दिल्ली के कई इलाकों को भुगतना पड़ सकता है. दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, नई दिल्ली क्षेत्र, सेंट्रल दिल्ली के कई हिस्से, उत्तर और पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में कम प्रेशर से पानी सप्लाई किया जा रहा है. कई जगहों पर टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है.

क्यों खतरनाक है अमोनिया का बढ़ना?

यमुना नदी में अमोनिया का बढ़ना बेहद नुकसानदेह है. विशेषज्ञों के मुताबिक, यमुना के पानी में अगर अमोनिया का स्तर 0.5 पीपीएम से ऊपर जाता है, तो जल शोधन प्रक्रिया में काफी मुश्किलें आती हैं. अगर अमोनिया का स्तर 3.0 पीपीएम से ज्यादा होता है तो सामान्य ट्रीटमेंट काफी नहीं होता. ऐसे में पानी की गुणवत्ता और उत्पादन, दोनों प्रभावित होते हैं. 

पानी में अमोनिया बढ़ जाने पर जल शोधन संयंत्रों को उत्पादन कम करना पड़ता है. इतना ही नहीं फिल्ट्रेशन के लिए ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल करना पड़ता है और फिल्ट्रेशन की रफ्तार भी धीमी हो जाती है. अमोनिया ज्यादा होने पर पीने के पानी की आपूर्ति भी बाधित होती है.

Advertisement

कहां से आ रहा है अमोनिया?

अधिकारियों और पर्यावरण विशेषज्ञों ने यमुना में अमोनिया बढ़ने की कई वजह बताई हैं. हरियाणा यमुना में बिना उपचार के सीवेज छोड़ रहा है और इंडस्ट्रियल यूनिट्स का रासायनिक कचरा नालों के जरिए नदी में मिल रहा है. इससे नदी के बहाव में कमी आ रही है और यही वजह कि यमुना का पानी जहरीला होता जा रहा है.

दिल्ली जल बोर्ड की अपील

दिल्ली जल बोर्ड ने जनता से अपील की है कि वो पानी का सही इस्तेमाल करें और जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, पानी की बर्बादी न करें.

इसके अलावा, यमुना में प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार, हरियाणा सरकार और संबंधित विभागों से तालमेल बिठा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement