Delhi Weather: दिल्ली में मौसम दिखा रहा तेवर, ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक, 'गंभीर' कैटेगरी में AQI

Delhi Weather Today: दिल्ली में बीते तीन दिन से न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है तो वहीं ठंड बढ़ने के साथ एयर क्वालिटी भी बिगड़ती जा रही है. दिल्ली के कई इलाकों की हवा की गुणवत्ता गंभीर कैटेगरी में पहुंच गई है, जहां AQI 450 तक रिकॉर्ड किया गया है.

Advertisement
Delhi-NCR Dense Fog Today 19 December 2022 weather Updates Delhi-NCR Dense Fog Today 19 December 2022 weather Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

Delhi-NCR Weather and AQI: दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ गई है. बीते कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. साथ ही कोहरे की चादर भी पैर पसारने लगी है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज (सोमवार), 19 दिसंबर की सुबह घना कोहरा देखने को मिला. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत एनसीआर के अन्य इलाके धुंध और कोहरे की आगोश में दिखाई दिए.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 3 दिन में ठिठुरन एवं कोहरा बढ़ने की संभावना है. वहीं, प्रदूषण बढ़ने के कारण जहरीली हवा से भी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता एक बार फिर बहुत खराब और गंभीर कैटेगरी में पहुंच गई है. तापमान में गिरावट के साथ ही दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर भी बढ़ रहा है.

हवा के कमजोर पड़ने के साथ ही बढ़ते प्रदूषण ने दम घोंटना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर पर प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से 450 तक रिकॉर्ड किया गया है. तापमान में गिरावट के साथ मौसम प्रदूषण को कम करने के प्रति अनुकूल नहीं है. ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है.

Advertisement
Delhi Air Pollution Updates

IMD के मुताबिक, दिल्ली में 24 दिसंबर तक मध्यम से घना तक कोहरे की धुंध देखने को मिलेगी. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 22 एवं 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाएं देश के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी हिस्सों में जारी रहेंगी. जिससे दिन और रात के तापमान में और गिरावट आएगी.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

वहीं, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति बरकरार है. राष्ट्रीय राजधानी में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब कैटेगरी में बना हुआ है. जबकि शहर के कई इलाकों का AQI गंभीर कैटेगरी में पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे तक दिल्ली के अधिकतर इलाकों का AQI 400 से 450 के बीच दर्ज किया गया, जो कि गंभीर कैटेगरी में आता है. 

आइए जानते है दिल्ली के विभिन्न इलाकों का AQI

इलाके का नाम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
आनंद विहार 450
अलीपुर 430
बवाना 420
अशोक विहार 429
विवेक विहार 450
मुंडका 414
रोहिणी 432
ओखला फेज 2 416
जहांगीरपुरी 442
शादीपुर 430
वजीरपुर 425
IGI एयरपोर्ट 364

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली को अभी प्रदूषण से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है, बल्कि अगले 3 दिन में तापमान गिरने के साथ एयर क्वालिटी और खराब हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement