दिवाली के बाद दिल्ली में सांस लेना दूभर, जानें- फिर भी बार-बार क्यों टल रही क्लाउड सीडिंग

दीवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण ने रिकॉर्ड तोड़ दिया लेकिन सरकार की कृत्रिम बारिश योजना अभी ठहरी हुई है. विशेषज्ञ कहते हैं कि बादल और मौसम की सही परिस्थितियां नहीं बन रही हैं. जानें क्यों क्लाउड सीडिंग फिलहाल राहत नहीं दे पा रही और क्या हैं इसके लिए जरूरी शर्तें.

Advertisement
क्यों लेट हो रही दिल्ली की कृत्रिम बारिश योजना? क्यों लेट हो रही दिल्ली की कृत्रिम बारिश योजना?

शुभम तिवारी / बिदिशा साहा

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

इस दीवाली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पिछले तीन सालों में सबसे खराब वायु प्रदूषण देखा गया. इसके बाद सवाल उठा कि दिल्ली सरकार की क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम बारिश) योजना कहां है? इस पर अधिकारियों का जवाब आया कि अभी मौसम की परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं. आइए यहां समझते हैं कि आख‍िर क्लाउड सीडिंग के लिए सही स्थिति क्या होती है?

क्या है क्लाउड सीडिंग?

Advertisement

क्लाउड सीडिंग एक 75 साल पुरानी तकनीक है, जिसमें विशेष ‘बीज’ कणों (generally सिल्वर आयोडाइड) का उपयोग करके उपयुक्त बादलों को संशोधित किया जाता है ताकि बारिश कराई जा सके. ये बीज कण पानी की भाप (water vapour) को आकर्षित करते हैं. इसके चारों ओर पानी संघनित होता है और भारी होकर बारिश के रूप में गिरता है. 

Source: Indian Institute of Tropical Meteorology, Desert Research Institute

सबसे प्रभावी तरीका है इन बीजों को बादल में एयरक्राफ्ट या विशेष ड्रोन से छिड़कना. आमतौर पर विमान के पंखों पर फ्लेयर लगाए जाते हैं जो बादल के आधार या अंदर बीज सामग्री छोड़ते हैं. 

सही मौसम की शर्तें

सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि क्लाउड सीडिंग के लिए बादल होना जरूरी है. बारिश हवा में से नहीं बनाई जा सकती. बादल में पर्याप्त पानी के कण होने चाहिए. 

सही स्थिति कई बातों पर निर्भर करती है. जैसे बादल में नमी का स्तर, बादल की ऊर्ध्वाधर मोटाई, हवा की गति और बादल के भीतर ऊर्ध्वाधर वायु प्रवाह होना जरूरी है. CAIPEE के अनुसार, एक किमी से कम ऊंचाई वाले बादल में क्लाउड सीडिंग नहीं की जा सकती. तेज हवाएं प्लान को फेल कर सकती हैं. 

Advertisement

निचली ऊंचाई पर क्लाउड सीडिंग के लिए मजबूत क्षैतिज हवाओं का न होना जरूरी है. 

जिन बादलों में अपने भीतर ऊर्ध्वाधर वायु प्रवाह के कारण स्वाभाविक रूप से ऊपर उठने की क्षमता होती है, उन्हें सबसे उपयुक्त माना जाता है. क्योंकि जैसे-जैसे बादल ऊंचाई पकड़ता है, तापमान गिरता है जिससे भाप संघनित होकर बारिश बनती है. 

क्लाउड सीडिंग ठंडे और गर्म महीनों दोनों में की जा सकती है. निचली ऊंचाई वाले बादलों में बीज नीचे या बीच में छिड़के जाते हैं.  उच्च ऊंचाई वाले बादलों में जहां तापमान शून्य से नीचे होता है, बीज ऊपर छिड़के जाते हैं. 

क्या भारत में क्लाउड सीडिंग प्रभावी है?

CAIPEE के अनुसार केवल कुछ क्षेत्रों में बीज डाले जा सकते हैं. दिल्ली के ऊपर बादल बीज योग्य हैं या नहीं, ये अभी प्रयोग का विषय है. 1970 के दशक में भारतीय उष्ण कटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान ने क्लाउड सीडिंग का प्रयोग किया था, लेकिन कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला. शुरुआती अनुभव में बारिश में लगभग 17% वृद्धि हुई थी. 

गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसी कई राज्य सरकारों ने कुछ इलाकों में क्लाउड सीडिंग की, लेकिन इसकी प्रभावकारिता पूरी तरह सिद्ध नहीं हुई है. 

प्राकृतिक बारिश और कृत्रिम बारिश में अंतर कैसे पहचाने?

इसका सटीक तरीका नहीं है लेकिन आधुनिक डेटा-संचालित मॉडल बादल की प्रक्रियाओं और बीज डालने के प्रभाव का अनुमान लगा सकते हैं. इनका सत्यापन ग्राउंड और एयर-बेस्ड उपकरणों से किया जा सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement