दिल्ली: AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां पहुंचीं

AIIMS के ट्रॉमा सेंटर के जिस ट्रांसफार्मर में आग लगी, उसके पास 33000 वोल्ट के दो और ट्रांसफार्मर थे. अगर आग उन तक पहुंच जाती, तो स्थिति और भयावह हो सकती थी. इतना ही नहीं, घटनास्थल से सिर्फ 5 मीटर की दूरी पर डॉक्टरों का हॉस्टल भी है.

Advertisement
दिल्ली में AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग बुझाते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी   दिल्ली में AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग बुझाते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

राजधानी दिल्ली के AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार दोपहर 3.55 बजे भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. दरअसल, आग ट्रॉमा सेंटर में लगे 33000 वोल्ट के बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी. इस दौरान ट्रांसफॉर्मर में जोरदार धमाका भी हुआ. आग की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. इसके तुरंत बाद दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. फायर फाइटर्स ने तेजी से आग पर काबू पाया और आस-पास के क्षेत्र को सुरक्षित किया.

Advertisement

AIIMS के ट्रॉमा सेंटर के जिस ट्रांसफार्मर में आग लगी, उसके पास 33000 वोल्ट के दो और ट्रांसफार्मर थे. अगर आग उन तक पहुंच जाती, तो स्थिति और भयावह हो सकती थी. इतना ही नहीं, घटनास्थल से सिर्फ 5 मीटर की दूरी पर डॉक्टरों का हॉस्टल भी है. समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

दिल्ली फायर ऑफिसर मनोज अहलावत के मुताबिक लगभग 30 से 35 मिनट के भीतर ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया. उनकी टीम ने जोखिम भरे हालात में भी पूरी निष्ठा से काम किया और अस्पताल परिसर में किसी को कोई नुकसान नहीं होने दिया.

बता दें कि जब ये घटना हुई तब एम्स के ट्रॉमा सेंटर में सैकड़ों मरीजों का इलाज चल रहा था, दमकल कर्मियों की तत्परता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और अस्पताल की सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. अस्पताल में स्थिति सामान्य रही और मरीजों को किसी तरह की असुविधा नहीं हुई.

Advertisement

फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुट गया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है.

---- समाप्त ----
(इनपुट- अमरदीप कुमार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement