दिल्ली में जल्द लागू होने वाली है आयुष्मान भारत योजना, मंत्रालय ने अस्पतालों को भेजी एडवाइजरी

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने का वादा जल्द ही बीजेपी सरकार पूरा करने जा रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगभग 110 अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना लागू करने की एडवाइजरी जारी की. इस योजना के तहत अस्पतालों को अनुबंध पत्र सौंपा गया है, जो दिल्ली सरकार के साथ करार के लिए आवश्यक है.

Advertisement
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ( फाइल फोटो ) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ( फाइल फोटो )

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

दिल्ली में जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपना चुनावी वादा पूरा करने जा रही है. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए रेखा गुप्ता की सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिल्ली के लगभग 110 अस्पतालों को जल्द से जल्द आयुष्मान भारत योजना लागू करने का निर्देश दिया गया. इसे लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.

Advertisement

110 अस्पतालों में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई एडवाइजरी का उद्देश्य है कि शहर के स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके. ताकि कोई भी व्यक्ति पैसे की वजह से स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, केंद्र और रेखा सरकार के बीच हुआ समझौता

योजना लागू करने की प्रक्रिया में तेजी

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जल्द से जल्द इन अस्पतालों को अनुबंध पत्र पर साइन करना है ताकि आयुष्मान योजना के लाभान्वित को किसी भी तरीके से कोई दिक्कत ना हो. 

केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच हुआ समझौता

हाल में ही दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और दिल्ली सरकार के बीच समझौता हुआ. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे. 

Advertisement
5 अप्रैल को दिल्ली और केंद्र की बीच योजना को लेकर समझौता ( फाइल फोटो - पीटीआई )

आयुष्मान भारत योजना पर दिल्ली में राजनीति

दिल्ली में बीजेपी की सरकार 5 फरवरी 2025 को बनी. इससे पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार दिल्ली में लगभग 10 सालों से शासन कर ही थी. इस दौरान दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं थी. AAP ने इस योजना को लागू नहीं किया था. जिसे लेकर बीजेपी ने चुनाव के दौरान AAP पर जमकर बोला और वादा किया था कि प्रदेश में सरकार बनती है तो इस योजना को लागू करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement