नाखून उखाड़े, बॉडी के हर पार्ट पर चोट... पत्नी के साथ युवक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा तो पीट-पीटकर मार डाला

दिल्ली में एक युवक को अपनी पत्नी के साथ देखकर पति बौखला गया और उसने दोनों की पिटाई कर दी. पति ने पहले युवक के नाखून उखाड़े और फिर बुरी तरह टॉर्चर किया. उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement
युवक को पत्नी के साथ पकड़ा तो पीट-पीटकर मार डाला (सांकेतिक फोटो) युवक को पत्नी के साथ पकड़ा तो पीट-पीटकर मार डाला (सांकेतिक फोटो)

इसरार अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में दूसरे व्यक्ति की पत्नी के साथ पकड़े जाने पर 21 साल के युवक को बुरी तरह पीटा गया. उसके नाखून उखाड़ दिए गए. उसके साथ इतनी बर्बरता की गई कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह घटना सोमवार सुबह की है, जब मृतक रितिक वर्मा को आरोपी की पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था. 

Advertisement

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया, "सोमवार को सुबह करीब 11 बजे जब वह महिला के साथ उसके घर पर पकड़ा गया तो उसका पति गुस्सा हो गया. उसने अपनी पत्नी और रितिक वर्मा की बुरी तरह पिटाई कर दी." 

उसकी बॉडी के हर हिस्से पर चोटें थीं: मृतक के चाचा 

पीड़ित के चाचा बंटी के अनुसार आरोपियों ने रितिक की बेरहमी से पिटाई की थी. बंटी ने कहा, "उन्होंने रितिक के नाखून भी उखाड़ दिए और उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया. उसके शरीर के हर हिस्से पर चोटें थीं." 

पुलिस भर्ती परीक्षा देने गया था पति, पत्नी ने रात में बुला लिया आशिक, घरवालों ने रंगे हाथ पकड़ा

टेम्पो चलाता था मृतक रितिक  

एक पड़ोसी ने बताया कि आरोपी ने रितिक और महिला दोनों पर हमला किया था. उन्होंने बताया कि रितिक को एक से अधिक लोगों ने बुरी तरह पीटा. रितिक टेम्पो चलाता था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. 

Advertisement

पत्नी को ASI के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा, फिर पति ने लगाई फांसी

सुबह बुरी तरह पीटा, रात में हो गई मौत 

जब सूचना के बाद पुलिस दिन में मौके पर पहुंची और पाया कि घायल को उसके रिश्तेदार अस्पताल ले गए हैं. अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने रात करीब नौ बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामले की आगे जांच की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement