बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट केस: अलग-अलग राज्यों में NIA की छापेमारी, अरेस्ट हो चुका है मास्टरमाइंड

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट को लेकर NIA ने मंगलवार को देश के अलग-अलग राज्यों में छापेमारी शुरू की है. इस मामले का मास्टरमाइंड पहले की गिरफ्तार हो चुका है. एनआईए केस के तह में जाकर ब्लास्ट में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. ताकि मामले की पूरी तरह से खुलासा हो सके और आरोपियों पर शिकंजा कसा जा सके.

Advertisement
बेंगलुरू का रामेश्वरम कैफे बेंगलुरू का रामेश्वरम कैफे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

Bengaluru Cafe blast: बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को कई राज्यों में छापा मारा. एक मार्च को आईटी सिटी के कैफे में हुए ब्लास्ट में कई होटल स्टाफ और कस्टमर घायल हो गए थे. वहीं विस्फोट से भारी नुकसान हुआ था. एक वरिष्ठ एनआईए अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि कई राज्यों में एक साथ छापेमारी चल रही है. 

Advertisement

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के बाद एनआईए ने 3 मार्च को मामले की जांच की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली थी. इसके बाद 12 अप्रैल को इस केस के मुख्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें ब्लास्ट मामले का मास्टरमाइंड अब्दुल मतीन ताहा भी शामिल है. ताहा के अलावा एक अन्य आरोपी मुसविर हुसैन शाहिब को भी गिरफ्तार किया गया था. 
 
कैफे में लगाया गया था आईईडी
मुसविर हुसैन पर कैफे में आईईडी लगाने का आरोप है. उसे एनआईए ने कोलकाता के पास के एक लॉज से गिरफ्तार किया था. हुसैन वहां अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था. बताया जाता है कि इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आगे की जांच में मिले सुराग की बाबत ही आज अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

एक मार्च को हुआ था धमाका
बता दें कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को ब्लास्ट हुआ था. इसमें 10 लोग घायल हो गए थे. पहले तो लोगों को लगा था कि यह एक सिलेंडर ब्लास्ट है. बाद में जब एनआईए को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई तो पता चला कि यह एक आईईडी विस्फोट था और आतंकियों ने इसे अंजाम दिया था. इसके बाद संदिग्धों की तस्वीर जारी की गई थी. फिर इसके मास्टर माइंड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement