वायरल वीडियो ने खोली तमनार हिंसा की परतें, महिला आरक्षक से बदसलूकी, भइया छोड़ दो आगे से नहीं आऊंगी

छत्तीसगढ़ के तमनार ब्लाक में 27 दिसंबर को आंदोलन के दौरान हुई हिंसा का एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें महिला आरक्षक के कपड़े फाड़ने, थाना प्रभारी और एसडीओपी से मारपीट की तस्वीरें दिख रही हैं. पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच जारी है.

Advertisement
तमनार हिंसा का नया वीडियो वायरल (Photo: Screengrab) तमनार हिंसा का नया वीडियो वायरल (Photo: Screengrab)

नरेश शर्मा

  • रायगढ़,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

रायगढ़ जिले के तमनार ब्लाक में जिंदल उद्योग को आबंटित गारे पेलमा सेक्टर वन कोयला खदान के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान हुई हिंसा का एक बेहद शर्मनाक और निंदनीय वीडियो सामने आया है. यह घटना 27 दिसंबर की है, जब आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था.

जानकारी के अनुसार, जिंदल उद्योग की कोल ब्लाक जनसुनवाई को पहले प्रस्तावित स्थल से दूसरी जगह कराए जाने के बाद भी आंदोलन शांत नहीं हुआ. 12 दिसंबर से चल रहे आंदोलन के बीच 27 दिसंबर को एक सड़क दुर्घटना के बाद विवाद इतना बढ़ा कि पथराव, आगजनी और पुलिस पर सीधा हमला किया गया.

Advertisement

हिंसा का शर्मनाक वीडियो वायरल 

इस हिंसा में आधा दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम, एक एसडीओपी और अन्य पुलिसकर्मी आंदोलनकारियों के निशाने पर आ गए. अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं थाना प्रभारी को लात-घूसों से पीट रही हैं.

सबसे गंभीर और शर्मनाक वीडियो में एक महिला आरक्षक के साथ बर्बरता दिखाई दे रही है. वीडियो में आंदोलनकारी महिला आरक्षक के कपड़े फाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. महिला आरक्षक हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाती दिखाई देती है. करीब 20 सेकंड का यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं.

हालांकि आंदोलन प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच बातचीत के बाद समाप्त हो गया है और जनसुनवाई निरस्त करने का भरोसा दिया गया है, लेकिन 27 दिसंबर की इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों की चुप्पी चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक तमनार थाने में अलग-अलग एफआईआर के तहत सौ से अधिक आंदोलनकारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं. कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है

इस मामले में बिलासपुर संभाग के आईजी संजीव शुक्ला ने बताया कि दोषियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है. अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जल्द अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement