जगदलपुर-रायपुर राजमार्ग पर हादसे का शिकार हुई बस, 3 की मौत और 6 घायल

छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-रायपुर हाइवे पर एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
जगदलपुर-रायपुर राजमार्ग पर हादसे का शिकार हुई बस जगदलपुर-रायपुर राजमार्ग पर हादसे का शिकार हुई बस

सुमी राजाप्पन

  • रायपुर,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-रायपुर हाइवे पर एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. बताया जाता है कि मंगलवार सुबह जगदलपुर से रायपुर जा रही रॉयल बस (CG 04 E 4060) हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Advertisement

टक्कर अभनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केंद्री गांव के पास हाइवे पर हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीन यात्रियों की मौत हो गई. जिनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. मृतकों की पहचान अजहर अली (30), बलराम पटेल (46),  बरखा ठाकुर (31) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में चली गई बेटे की जान... परिजनों ने अंतिम संस्कार में साथ दफना दी उसकी फेवरेट बाइक

वहीं घायलों की पहचान धनीराम सेठिया (30), गणेश्वर प्रसाद बर्मन (49), तेजन यादव (23), भूषण निषाद (21), सुमन देवी (60), संध्या कुमार (30) के रूप में हुई है. सूचना  लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हादसे के शिकार लोगों को बस से निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें: हाईवे पर दूल्हा-दुल्हन की कार का एक्सीडेंट, जीप से हुई टक्कर में चली गई जान, राजस्थान में हुआ हादसा

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि हादसे की वजहों की जांच की जा रही है. बस कैसे टकराई, इसके कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. जबकि घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement