डीजल से भरा टैंकर पलटा तो बहने लगी धार... लोग ड्रम-बाल्टी लेकर भागे, तेल भरने की मच गई होड़, Video

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में डीजल टैंकर सड़क किनारे पलटने से अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद टैंकर से डीजल बहने लगा, जिसे भरने के लिए स्थानीय लोग बाल्टी, ड्रम और बोतल लेकर मौके पर पहुंच गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement
टैंकर से डीजल भरने की मची होड़. (Photo: Screengrab) टैंकर से डीजल भरने की मची होड़. (Photo: Screengrab)

सुमित सिंह

  • अंबिकापुर,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में डीजल लेकर जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया. टैंकर पलटते ही उसमें से डीजल की धार बहने लगी. आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और बर्तनों में डीजल भरना शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

यह घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र में हुई. यहां डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया था, जिसके बाद डीजल सड़क पर बहने लगा. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.

यहां देखें Video

हादसे के बाद आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और बोतल, ड्रम, बाल्टी आदि में डीजल भरने लगे. लोग स्कूटर और साइकिल से डीजल ढोते नजर आए. 

वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग डीजल भरने में लगे हैं. टैंकर के आसपास सड़क पर डीजल लगातार फैलता हुआ नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बारामती में पलटा टैंकर, घायलों को छोड़ डीजल लूटने की लगी होड़

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल भीड़ को हटाकर इलाके को खाली करवाया. पुलिस ने आग लगने की आशंका को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया. तब तक दर्जनों लोग डीजल भरकर वहां से निकल चुके थे.

Advertisement

अनुमान के अनुसार, टैंकर में लोड हजारों लीटर डीजल बह गया, जिससे लाखों के नुकसान की आशंका है. फिलहाल टैंकर को हटाने का कार्य जारी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement