नीतीश के MLC ने किया गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार , 'जिनकी सरकार खतरे में, उन्हीं का धर्म खतरे में'

Bihar News: नीतीश सरकार में सहयोगी पार्टी बीजेपी के केंद्रीय मंत्री पर उन्हीं की पार्टी जदयू के एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने निशाना साधा है. गिरिराज सिंह के हिंदू धर्म को खतरे में बताए जाने वाले बयान पर जदयू एमएलसी ने पलटवार किया है.

Advertisement
नीतीश कुमार के MLC बलियावी ने गिरिराज सिंह को जमकर सुनाया. नीतीश कुमार के MLC बलियावी ने गिरिराज सिंह को जमकर सुनाया.

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार
  • JDU के MLC गुलाम रसूल बलियावी का BJP पर निशाना

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधान परिषद सदस्य (MLC) गुलाम रसूल बलियावी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आड़े हाथों लिया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह पर पलटवार करते हुए बलियावी ने कहा है कि जिनकी सत्ता खतरे में होती है, उन्हीं का धर्म भी खतरे में होता है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिंदू और सनातन धर्म को खतरे में बताया था. उनके इसी बयान पर पलटवार करते हुए जदयू एमएलसी बलियावी ने कहा, कुछ लोगों की सत्ता और कुर्सी खतरे में है. जिसकी सत्ता और सरकार खतरे में होती है, उसी का धर्म भी खतरे में रहता है.

Advertisement

बलियावी ने आगे कहा, गिरिराज सिंह सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं. गिरिराज सिंह सरकार में हैं और मंत्री भी हैं, मगर हनुमान जयंती के मौके पर निकली शोभायात्रा में न तो वह और न ही उनके कोई परिवार का सदस्य नजर आ रहा था और वह कह रहे हैं कि हिंदू धर्म खतरे में है. 

जुलूस में बीजेपी नेताओं के बच्चे शामिल क्यों नहीं होते? 

MLC  गुलाम रसूल ने कहा कि हिंदू धर्म को खतरे में बताने वाले बयान देकर गिरिराज सिंह लगातार भारत को विश्व पटल पर शर्मसार करते हैं. बलियावी ने सवाल पूछा कि हिंदू धर्म को खतरा बताने वाले बीजेपी के नेताओं के बच्चे आखिर जुलूस और शोभायात्रा में शामिल क्यों नहीं होते हैं ?

बयान बहादुर नेताओं से बिहार नहीं चलता

वहीं, दूसरी तरफ बिहार सरकार के मंत्री जनक राम के मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने के बयान को लेकर भी बलियावी ने उन पर हमला किया और कहा कि उनके जैसे बयान वीर नेताओं से बिहार नहीं चलता है, बल्कि विकास बहादुरों से बिहार चलता है और हमारे राज्य के विकास बहादुर (नीतीश कुमार) अपने काम में लगे हुए हैं. बयान बहादुर सिर्फ बयान देते रहते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement