बिहार: बीजेपी विधायक की दबंगई, थानेदार की कुर्सी पर बैठकर हड़काया, तेजस्वी यादव ने घेरा

दरभंगा में थाना इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा स्टेशन डायरी की मांग करने लगे. मामला केवटी थाने का है. दो लड़कों की पिटाई से बीजेपी एमएलए नाराज बताए जा रहे हैं. इस पूरे वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
 बीजेपी MLA मुरारी मोहन झा की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल. बीजेपी MLA मुरारी मोहन झा की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल.

रोहित कुमार सिंह

  • दरभंगा,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • बीजेपी MLA मुरारी मोहन झा की दबंगई का वीडियो वायरल
  • थाने पहुंचकर एसएचओ से मांगने लगे स्टेशन डायरी
  • तेजस्वी यादव ने कहा- सरकार नहीं सर्कस चल रही है

बिहार के दरभंगा में बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां वह थाने के अंदर एसएचओ की कुर्सी पर बैठकर उसकी क्लास लगाते नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो 3-4 दिन पुराना है. मामला दरभंगा जिले के केवटी थाना का है. यहां मुरारी मोहन झा ना केवल एसएचओ शिव कुमार यादव की कुर्सी पर बैठकर उन्हें हड़काते नजर आ रहे हैं. बल्कि, दबंग स्टाइल में स्टेशन डायरी की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

एसएचओ विधायक को बोल रहे हैं कि स्टेशन डायरी मीडिया में दिखाने की चीज नहीं होती. फिर इसी बात पर वह स्टाफ को हड़काने लगते हैं. बता दें कि बीजेपी विधायक अपने क्षेत्र में दो लड़कों की पिटाई की घटना से काफी नाराज थे और इसी मामले को लेकर वह थाने पहुंचे थे.

बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा के इस दबंगई वाले वीडियो को अब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कर नीतीश कुमार सरकार पर करारा हमला बोला है. तेजस्वी ने इस वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार से सवाल पूछा है कि क्या उन्हें बीजेपी विधायक का इस तरीके से पुलिस के काम में हस्तक्षेप करना पसंद है ?

तेजस्वी ने ट्वीट किया, “भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों माफियाओं एवं अपराधियों से सांठगांठ का हिस्सा और हिसाब लेने के लिए केस डायरी की मांग करने लगे. बिहार में एनडीए की सरकार नहीं सर्कस चल रही है.''

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह हस्तक्षेप पसंद है।

भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं एवं अपराधियों से साँठगाँठ का हिस्सा व हिसाब लेने के लिए केस डायरी की माँग करने लगे।

बिहार में NDA का सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। pic.twitter.com/de5KPhcsuM

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 2, 2022

बता दें, मुरारी मोहन झा ने 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को केवटी सीट पर मात दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement