40 ताबूतों में शहीदों के शव देख BSF जवान को आया हार्ट अटैक, मौत

40 ताबूतों में साथियों के शव देख बीएसएफ में एएसआई के पद पर तैनात जवान नित्यानंद सिंह को गहरा सदमा लगा और उन्हें हार्ट अटैक आ गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी तो गांव में मातम पसर गया.

Advertisement
शहीद जवानों की सुरक्षा में लगे बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. शहीद जवानों की सुरक्षा में लगे बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

आदित्य बिड़वई

  • रोहतास ,
  • 18 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर है. शहीदों को अंतिम विदाई देने लोग देशभर से पहुंच रहे हैं. इस बीच बिहार के सासाराम में शहीद जवानों के ताबुत को लेकर जा रहे बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि 40 ताबूतों में साथियों के शव देख बीएसएफ में एएसआई के पद पर तैनात जवान नित्यानंद सिंह को गहरा सदमा लगा और उन्हें हार्ट अटैक आ गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी तो गांव में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों में से कुछ जवान नित्यानंद सिंह के अच्छे मित्र थे.

Advertisement

आत्मघाती हमले में शहीद हुए देश के सपूत...

गौरतलब है कि पिछले चार दिनों में जम्मू कश्मीर में 45 जवान शहीद हो चुके हैं. सेना पर पहला हमला पुलवामा में जम्मू श्रीनगर हाईवे पर हुआ. यहां सीआरपीएफ के काफिले की बस में आतंकी ने विस्फोटक से लदी गाड़ी घुसा दी. जिससे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इसके बाद राजौरी में नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंग के विस्फोट में मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट शहीद हो गए.

भारत ने पाकिस्तान से वापस लिया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा...

पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है. यही नहीं, भारत ने दुनिया में पाकिस्तान को अलग-थलग करने की बात कह चुका है. पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत के साथ कई देश आगे आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement