सासाराम ब्लास्ट पर डीजीपी का खुलासा- बम बनाने वाला ही हुआ घायल, इलाज के बाद करेंगे अरेस्ट

बिहार में हिंसा को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 10 कंपनियां रवाना की गई हैं. उधर, विपक्ष पुलिस-प्रशासन और सरकार पर हमलावर है. इन सबके बीच सीएम नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की. इसके बाद राज्य के डीजीपी आर. एस. भट्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हालात के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सासाराम में हुए ब्लास्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Advertisement
बिहार में हिंसा की फाइल फोटो. बिहार में हिंसा की फाइल फोटो.

aajtak.in

  • नालंदा,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा की आग में बिहार अभी तक दहक रहा है. इन घटनाओं को लेकर सियासी घमासान भी मचा हुआ है. राज्य में विपक्ष पुलिस-प्रशासन और सरकार पर हमलावर है. इन सबके बीच रोहतास और नालंदा जिले में हिंसा पर सीएम नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की. तो वहीं राज्य के डीजीपी आर. एस. भट्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के हालात के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है. हिंसा में 109 लोग लिप्त पाए गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी हुई है. कानून की पूरी ताकत के साथ उपद्रवियों से निपटा जाएगा. राज्य में कानून व्यवस्था खराब करने की साजिश रची गई थी.

Advertisement

ब्लास्ट में घायल होने वाले लोग ही बना रहे थे बम- डीजीपी

डीजीपी आर. एस. भट्टी आगे बताया कि राज्य में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई है. नई बात सामने आई है कि सासाराम में जो बम ब्लास्ट हुआ था और उसमें जख्मी होने वाला एक शख्स ही बम बना रहा था. उसका इलाज चल रहा है, ठीक होने पर उसे अरेस्ट किया जाएगा. ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने इस संबंध में साक्ष्य भी जुटाए हैं, जो कि अपराधी की साजिश की तस्दीक करते हैं. इस ब्लास्ट में 6 लोग घायल हुए थे. उधर, हालात का जायजा लेने के लिए डीजीपी पटना से बिहारशरीफ के लिए निकले हैं. उनके साथ कई अन्य अधिकारी भी हैं. 

इसी जगह हुआ था ब्लास्ट

उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें- नीतीश कुमार

उधर, सीएम नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग में वर्तमान हालातों पर चर्चा करते हुए सीएम ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. सीएम ने पुलिस और प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा, 'पूरी मुस्तैदी बनाए रखें. उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. किसी भी परिस्थिति में गड़बड़ी न हो, इस पर नजर बनाए रखें. अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जाए.'

Advertisement

'मैं सासाराम से क्षमा मांगना चाहता हूं, लेकिन...'- अमित शाह

उधर, दो दिवसीय बिहार दौरे पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "सासाराम में हिंसा के कारण वहां नहीं जा पाया. मैं सासाराम से क्षमा मांगना चाहता हूं, लेकिन सासाराम की जनता से कहना चाहता हूं कि जल्द ही आएंगे और सासाराम में महान सम्राट अशोक की स्मृति में सम्मेलन करेंगे".

ये भी पढ़ें- 'सासाराम में लोग मारे जा रहे हैं, आप नहीं संभाल सकते इसलिए...', नीतीश-तेजस्वी पर भड़के अमित शाह
 

गृह मंत्री ने आगे कहा, "मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि सासाराम में जल्द शांति की स्थापाना हो. क्योंकि सरकार को कहने का कोई मतलब नहीं है. मैंने इस बारे में राज्यपाल से बात की तो ललन सिंह बुरा मान गए. उनसे कहना चाहता हूं कि मैं इस देश का गृह मंत्री हूं, बिहार भी इसी देश का हिस्सा है. आप शांति व्यवस्था नहीं संभाल पाए तो इसलिए हमें चिंता करनी पड़ती है".

इस दौरान अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव को जंगलराज का प्रणेता बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू सत्ता की भूख ने आपको लालू की गोदी में बैठने को मजबूर कर दिया, लेकिन हमारी कोई मजबूरी नहीं है, जन-जन के बीच जाएंगे और लोगों की समस्या सुलझाएंगे. ऐसी स्वार्थी सरकार नहीं देखी, जो सत्ता के लालच में सिर्फ अपने बारे में सोचे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Schools Closed: सुलग रहा सासाराम... इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, धारा 144 लागू
 

शेरगंज इलाके में धार्मिक स्थल के बाहर हुआ था धमाका

गौरतलब है कि शनिवार रात सासाराम के शेरगंज इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर बम धमाके में 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर देख बीएचयू रेफर कर दिया गया था. उधर, रोहतास में इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद है. वहीं नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शहर में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. 

4 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान

बिहारशरीफ के पहाड़पुर में शनिवार शाम को हिंसा के दौरान 12 राउंड गोलियां चली थीं, जबकि काशी तकिया में 6 राउंड फायरिंग हुई थी. सासाराम में पुलिस टीम, स्पेशल टॉस्क फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च भी किया था. पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील है और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती हो चुकी है. रोहतास में शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूल, मदरसों और कोचिंग सेंटर्स को 4 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement