बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) इन दिनों काफी सॉफ्ट नजर आ रहे हैं. एंट्री नीतीश चाचा के पोस्टर के बाद तेज प्रताप ने नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई चूक पर चिंता जताई है.
तेज प्रताप यादव के बयानों के बाद ऐसा लग रहा है कि वह सीएम नीतीश कुमार से किसी तरह का गिला नहीं रखना चाहते हैं. सीएम नीतीश कुमार को लेकर तेज प्रताप यादव जिस तरह से सॉफ्ट नजर आ रहे हैं उसको लेकर सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
नालंदा में सीएम की सुरक्षा में हुई थी चूक
दरअसल, मंगलवार को नालंदा के सिलाव में पहुंचे नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी. जनसभा स्थल पर जहां सीएम नीतीश मौजूद थे वहीं से थोड़ी ही दूर पर धमाका हो गया. जनसभा स्थल से कुछ दूरी पर हुए धमाके के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला था. हालांकि इस धमाके में राहत की बात यह रही कि सीएम समेत वहां पर मौजूद आम जनता को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
नीतीश कि सुरक्षा में हुई इस चूक पर भी तेज प्रताप यादव ने सवाल उठाए हैं. तेज प्रताप ने कहा है कि नीतीश पर जिस तरीके से लगातार हमला हो रहा है वह ठीक बात नहीं है और उन्हें अपनी सुरक्षा का घेरा बढ़ाना चाहिए.
दो दिन पहले तेज प्रताप ने पोस्टर शेयर किया था
ऐसा पहली बार नहीं है कि तेज प्रताप नीतीश कुमार को लेकर इतने सॉफ्ट नजर आए हैं. 2 दिन पहले भी तेज प्रताप ने नीतीश कुमार को लेकर एक पोस्ट किया था. ट्विटर पर एंट्री नीतीश चाचा का पोस्टर शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा था, ये बात बताने के लिए दिन बिल्कुल सही है.
जबकि 4 साल पहले तेज प्रताप ने 2018 में नीतीश के लिए नो एंट्री नीतीश चाचा (NO ENTRY NITISH CHACHA) का पोस्टर, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड के सामने मीडिया को दिखाया था.
नीतीश के लिए खुले हैं महागठबंधन के दरवाजे
इससे पहले भी तेज प्रताप ने कई मौकों पर कहा है कि नीतीश कुमार को बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ कर वापस महागठबंधन में आ जाना चाहिए. तेज प्रताप ने साफ कहा है कि महागठबंधन के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं.
ये भी पढ़ें:
रोहित कुमार सिंह