एक रुपए में Breast Cancer का इलाज, इस अस्पताल में इजाद की गई नई तकनीक

कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने तकनीक इजाद की. केवल एक रुपए या फिर यूं कहें 'फ्री' में ब्रेस्ट कैंसर का इलाज किया जा रहा है. तकनीक का नाम Onco Mammoplasty Technique है. 48 वर्षीय महिला का इलाज इसी तकनीक द्वारा किया गया. जिसके रिजल्ट बहुत अच्छे आए. अब इस तकनीक पर लगातार काम हो रहा है.

Advertisement
ब्रेस्ट कैंसर (फोटो-गेटी) ब्रेस्ट कैंसर (फोटो-गेटी)

सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

यूपी के कानपुर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (Ganesh Shankar Vidyarthi Memorial Medical College) के डॉक्टरों ने ओन्को मैमोप्लास्टी तकनीक (Onco Mammoplasty Technique) इजाद की है. इस तकनीक के जरिए ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं महिलाओं का केवल एक रुपए में इलाज किया जा रहा है. ब्रेस्ट कैंसर ऑपरेशन के बाद होने वाली परेशानियों को दूर करने में भी इस तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. 

Advertisement

ब्रेस्ट कैंसर का ग्राफ महिलाओं को होने वाले कैंसर में काफी ज्यादा है. ऐसे में GSVM मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की यह तकनीक मील का पत्थर साबित हो सकती है. कैंसर होने पर उसका इलाज कराना हर किसी के बस की बात नहीं होती. जो गरीब होते हैं वे इलाज का आधा रास्ता तय करने के बाद ही हार मान जाते हैं. ऐसे में केवल एक रुपए या फिर यूं कहें कि 'फ्री' में ब्रेस्ट कैंसर का इलाज मिलना बहुत ही राहत पहुंचाने वाला है.

 

कानपुर का GSVM मेडिकल कॉलेज (फाइल फोटो)

 

हटाया जाता है केवल संक्रमित हिस्सा

GSVM मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला ने कहा ''इस तकनीक के जरिए ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित मरीजों के ब्रेस्ट से केवल संक्रमित हिस्से को ही हटाया जाता है और उसकी जगह वॉल्यूम रिप्लेसमेंट पद्धति से उसे नया आकार दिया जाता है.''

Advertisement

उन्होंने बताया इस तकनीक के जरिए एक 48 वर्षीय मरीज की सर्जरी की गई, जो सफल रही. साथ ही डॉ. काला ने कहा, पहले ब्रेस्ट कट (Breast Cut) की वजह से महिलाएं डिप्रेशन का शिकार हो जाती थीं. कई बार तो वे आत्मघाती कदम भी उठा लेती हैं. लेकिन इस तकनीक से महिलाओं को बहुत फायदा होगा. 

GSVM मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला.

कितने तरह के होते है कैंसर?

कैंसर रिसर्च यूके के अनुसार 200 तरह के कैंसर होते हैं. जैसे- ब्लड कैंसर, गले का कैंसर, मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्लैडर कैंसर, लिवर कैंसर, बोन कैंसर, पेट का कैंसर आदि.

कार्सिनोमा - यह कैंसर त्वचा में या ऊतकों (Tissue) में शुरू होता है जो आंतरिक अंगों को घेरता है.

सारकोमा - यह कैंसर हड्डी, कार्टिलेज वसा, मांसपेशियों और रक्त वाहिकाओं जैसी जोड़ने वाले और सपोर्टिव ऊतकों में शुरू होता है.

ल्यूकेमिया - यह श्वेत रक्त कोशिकाओं का कैंसर है. यह ऊतकों (Tissue) में शुरू होता है जो अस्थि मज्जा (bone marrow) जैसी रक्त कोशिकाओं को बनाते हैं.

लिंफोमा और मायलोमा - ये कैंसर प्रतिरक्षा प्रणाली की कोशिकाओं में शुरू होते हैं.

मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के कैंसर - इन्हें केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के कैंसर के रूप में जाना जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement