G20 Summit 2023: नोएडा में तीन दिनों के लिए कमर्शियल वाहनों पर रोक, G20 Summit को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

दिल्ली में होने जा रही G20 Summit को लेकर दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ नोएडा ट्रैफिक पुलिस तैनात हो गई है. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद नोएडा पुलिस ने भी G20 को लेकर एडवाइजरी जारी की. 

Advertisement
दिल्ली में 9-10 सितंबर को g20 समिट. दिल्ली में 9-10 सितंबर को g20 समिट.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 07 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

G20 को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. एडवाइजरी जारी होने के बाद नोएडा से दिल्ली जाने वाले सभी माल वाहक कमर्शियल वाहनों कर आवाजाही पर रोक लग गई है, यानी नोएडा या दिल्ली में कमर्शियल वाहनों का अब अगले तीन दिन तक नो एंट्री है. गुरुवार शाम 5 बजे से ही नोएडा दिल्ली के सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर नोएडा के सभी एक्सप्रेस- वे पर कमर्शियल वाहनों के आवाजाही पर ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तरह रोक लगा दी है. हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं वाले वाहनों को छूट दी गई है.

Advertisement

दरअसल, दिल्ली में होने जा रही G20 Summit को लेकर दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ नोएडा ट्रैफिक पुलिस तैनात हो गई है. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद नोएडा पुलिस ने भी G20 को लेकर एडवाइजरी जारी की. 

ट्रैफिक पुलिस ने सभी बॉर्डर से दिल्ली में मालवाहको के एंट्री को पूरी तरह बैन कर दिया है. नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे, यमुना एक्सप्रेस वे पर भी कमर्शियल वाहनों को बैन कर दिया गया है. साथ ही नोएडा पुलिस ने नोएडा से जुड़े जनपदों के पुलिस से आग्रह किया है की कमर्शियल वाहन जिन्हें पंजाब और हरियाणा जाना है, उन्हें वहीं से ही डायवर्ट कर दिया जाए, इसके अलावा नोएडा से होकर जिन कमर्शियल वाहनों को दिल्ली होते हुए पंजाब या हरियाणा जाना है, उन्हें पुलिस ने पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से डायवर्ट कर दिया है.

Advertisement

डीसीपी नोएडा ट्रैफिक अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया की आज (गुरुवार) शाम 5 बजे से नोएडा से होकर जाने वाली सभी कमर्शियल वाहनों पर चाहे छोटे, मीडियम या बड़े सभी पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. G20 को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा व्यापक रूप से एडवाइजरी जारी की गई थी, जिसको देखते हुए नोएडा में भी एडवाइजरी जारी की, इसके अलावा नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर भी कमर्शियल वाहनों को रोक लगा दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement