वरुण ने ऐसे किया रिएक्ट
वरुण ने ट्वीट में लिखा, "इस जिंदगी में इतनी मेहनत की है. जहां हम हैं भी नहीं वहां हमारी बातें होने लगी हैं. बचपन में सीखा था कड़ी मेहनत आगे ले जाती है. मैं आगे काम करता रहूंगा. जब आप वहां खड़े होकर मुझे गालियां देंगे."
Indian Idol 12 Finale: कियारा संग पवनदीप का 'बुर्ज खलीफा' सॉन्ग पर धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, लाइव वीडियो में दिखाया गया कि दिव्या संग लड़ाई में प्रतीक उनके बॉयफ्रेंड वरुण को गालियां देते हैं, जिससे दिव्या काफी उदास नजर आईं. दिव्या ने प्रतीक को वॉर्न किया कि वरुण को लड़ाई के बीच ना लाएं, लेकिन दोनों के बीच बहस बढ़ती गई.
वरुण के ट्वीट पर फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
वरुण के इस ट्वीट पर फैंस के अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि प्रतीक को गंदा कहने का भी किसी को हक नहीं है. यूजर्स ने वरुण को याद दिलाया कि जब वो और दिव्या एस ऑफ स्पेस शो में थे तो तब वो दोनों भी प्रियांक शर्मा की बात करते थे.
स्वतंत्रता दिवस पर अमिताभ बच्चन का देशवासियों को तोहफा, रिलीज करेंगे देशभक्ति से भरा गाना
एक यूजर ने वरुण के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, "ओह वाओ आपका भी बिग बॉस शुरू हो गया ईधर.आपकी गर्लफ्रेंड ने पहले प्रतीक को गाली दी थी, लेकिन अगर वो दिव्या को गाली देगा तो आप सबसे पहले पोस्ट कर देंगे."
एक दूसरे यूजर ने लिखा, "लाइफ में हर कोई मेहनत करता है वैसे ही प्रतीक सहजपाल ने भी की है और अगर शो के शुरू होते ही आपकी गर्लफ्रेंड दिव्या आपका नाम लेकर आएगी तो प्रतीक वो फिर छोड़ेगा नहीं. गालियों की तो आप बात ही नहीं करो आपकी गर्लफ्रेंड ने कितनी गालियां दी हैं वो सबने देखा है."
aajtak.in