उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार और नए अवतार में सामने आई हैं. उर्फी ने इस बार ड्रेस को पीछे छोड़ ओवरसाइज्ड कोट (Urfi Javed in Blue Oversized Coat) को थाम लिया है. उर्फी ने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. इस वीडियो पर कम समय में लाखों व्यूज आ गए हैं. इस वीडियो में उर्फी जावेद अपने फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
उर्फी ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed Instagram) को डांस करते देखा जा सकता है. उर्फी ने ब्लैक बॉक्सर शॉर्ट के साथ ब्लू कलर की स्ट्रैपी ब्रा पहनी हुई है. इसके साथ उन्होंने स्काई ब्लू कलर का ओवरसाइज्ड कोट पहना हुआ है. साथ ही उन्होंने हील्स पहनी हैं. कानों में उन्होंने बड़े हूप्स वाले इयररिंग्स पहने हुए हैं. उर्फी काफी अदाओं के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वह कैमरा की तरफ देखकर आंख भी मार रही हैं.
Pathaan की शूटिंग के लिए स्पेन निकले Shah Rukh Khan, एयरपोर्ट पर CISF जवान को किया नमस्ते, Video
उर्फी के फैंस को उनका ये अंदाज पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'आप क्यूट लगती हैं.' दूसरे ने लिखा, 'बेहद खूबसूरत.' एक और यूजर ने उर्फी जावेद को सेक्सी बताया. वहीं कुछ उर्फी को खरी-खरी भी सुनाने में लगे हुए हैं. एक यूजर ने कहा कि उसे समझ नहीं आ रहा कि उर्फी करना क्या चाहती हैं. तो दूसरे ने उनके कम कपड़ों पर भद्दा कमेंट कर डाला. एक ने लिखा, 'इस वीडियो को लाइक करने वाले इसी के फैशन लेवल के होंगे.'
हॉलीवुड एक्ट्रेस Kara Del Toro ने सिल्वर सी-थ्रू ड्रेस में उड़ाए होश, रिवीलिंग लुक वायरल
वैसे इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में उर्फी जावेद ने फैंस को मोटीवेट किया है. उन्होंने लिखा, 'बेबी ये तुम्हारी दुनिया है. तुम्हें दूसरों की तरह होने की जरूरत नहीं है. तुम्हें तुम्हारी तरह होना चाहिए. वो नहीं समझेंगे, लेकिन तुम्हें फिर भी ये करना होगा. दुनिया उस हिसाब से एडजस्ट कर लेगी. ये नोट मेरी तरफ से मेरे लिए है और उन सब लोगों के लिए है जो किसी ना किसी चीज का सामना इस समय कर रहे हैं.
aajtak.in