Alia Bhatt का लहंगा देखने को बेताब हुईं Urfi Javed, कपल को विश की 'हैप्पी मैरिड लाइफ'

Alia Bhatt Sabyasachi Lehenga: हाल ही में एक मीडिया चैनल संग बातचीत में उर्फी जावेद ने कपल को शादी की ढेर सारी बधाइयां दीं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आलिया भट्ट ने किस डिजाइनर का अपनी शादी पर लहंगा पहना है, उसके बारे में जानने और लहंगा देखने को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, उर्फी जावेद आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • उर्फी ने दी आलिया-रणबीर को बधाई
  • आलिया का लहंगा देखने को हैं एक्साइटेड
  • एक-दूजे के हुए आलिया-रणबीर

Alia Bhatt Sabyasachi Lehenga: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) दोनों ही शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपूर खानदान और भट्ट परिवार अब एक हो चुका है. आलिया भट्ट ने अपनी शादी पर सब्यासाची लहंगा पहना है, ऐसी खबरें हैं. रणबीर कपूर के आउटफिट को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है. फैन्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के आउटफिट को लेकर जितना एक्साइटेड हैं, उतना ही एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) हैं. 

Advertisement

उर्फी ने दी आलिया-रणबीर को बधाई
हाल ही में एक मीडिया चैनल संग बातचीत में उर्फी जावेद ने कपल को शादी की ढेर सारी बधाइयां दीं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आलिया भट्ट ने किस डिजाइनर का अपनी शादी पर लहंगा पहना है, उसके बारे में जानने और लहंगा देखने को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं. वह रोज सोशल मीडिया पर स्क्रोल करके देख रही हैं कि आखिर आलिया का लहंगा कैसा है. 

दूसरी बार आलिया को विदा करेंगी मां सोनी राजदान, जानें कब हुई पहली विदाई

उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि मैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को शादी की ढेर सारी बधाई देती हूं. वह जितने खूबसूरत हैं, उतनी ही खूबसूरत उनकी शादी रहे. और मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूं आलिया भट्ट का लहंगा देखने को लेकर. तबसे मैं रोज स्क्रोल कर रही हूं कि कब आलिया के लहंगे की झलक दिखेगी. बहुत एक्साइटेड हूं.

Advertisement

आ गया हसीन पल! आज Alia Bhatt के दूल्हे राजा बनेंगे Ranbir Kapoor, मुकम्मल होगा लव बर्ड्स का प्यार

वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद ने ब्राउन कलर का वेलवेट टॉप पहना है, जिसके फ्रंट में सेंटर पर एक बड़ा सा कट है. हॉल्टर नेक है और कमर पर डोरी आई हुई है. फुल स्लीव इस टॉप पर उर्फी जावेद में बालों में प्लेट्स बनाई हुई हैं. इसके साथ ब्लू सिंपल डेनिम्स कैरी की हुई हैं. बैकग्राउंड में मिरर है, जिससे बाहर का नजारा साफ नजर आ रहा है. उर्फी जावेद ने यह वीडियो शूटिंग के दौरान बनाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement