'तुनिशा को पढ़ाते थे उर्दू, मुझसे कर दिया दूर, शीजान को नहीं करूंगी माफ', मां का छलका दर्द

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मिलकर तुनिशा की मां का दर्द छलक उठा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से शीजान खान को सख्त सजा दिलाने की मांग की. शीजान की मां ने कहा- मेरी सिर्फ एक ही औलाद थी और मैंने उसे भी खो दिया. मैं इस लड़के को माफ नहीं करूंगी. उसने महीनों तक मेरी बेटी को यूज किया है. 

Advertisement
तुनिशा शर्मा और उनकी मां तुनिशा शर्मा और उनकी मां

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई ,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

Tunisha Sharma Death Case: 20 साल की जवान और इकलौती बेटी की मौत से तुनिशा शर्मा की मां टूट गई हैं. तुनिशा के सुसाइड करने का जिम्मेदार उन्होंने शीजान खान को बताया है. तुनिशा की मां अपनी बेटी के लिए इंसाफ मांग रही हैं. बेटी की मौत का उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने तुनिशा के घर पहुंचकर एक्ट्रेस की मां से मुलाकात की और उन्हें हिम्मत और हौंसला दिया. 

Advertisement

रामदास अठावले के सामने छलका तुनिशा की मां का दर्द

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मिलकर तुनिशा की मां का दर्द छलक उठा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से शीजान खान को सख्त सजा दिलाने की मांग की. शीजान की मां ने कहा- मेरी सिर्फ एक ही औलाद थी और मैंने उसे भी खो दिया. मैं इस लड़के को माफ नहीं करूंगी. उसने महीनों तक मेरी बेटी को यूज किया है. 

'मैंने उससे कहा था कि अगर तुम किसी दूसरे रिलेशनशिप में हो तो हमें बता दो. मैंने उससे कहा था कि मेरी बेटी से इस बारे में बात करो. लेकिन उसने मुझसे कहा- सॉरी आंटी, मैं आपकी मदद नहीं कर सकता.' 

तुनिशा की मां ने आगे कहा- उसने तुनिशा को अपनी जिंदगी और अपनी फैमिली में इतना ज्यादा इन्वॉल्व कर लिया था कि मेरी बेटी मुझसे ही दूरी बनाने लगी थी. मैं उससे शीजान और उसके रिश्ते के बारे में पूछती थी, लेकिन वो कभी कुछ नहीं बताती थी. 

Advertisement

तुनिशा की मौत पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले?

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने तुनिशा के सुसाइड मामले पर बात करते हुए कहा- मैं इस हादसे को लेकर देवेंद्र फडणवीस से मिलूंगा. मैं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलकर सीएम फंड से 25 लाख फंड देने की बात भी करूंगा. हमारी पार्टी भी परिवार की मदद करेगी. 

रामदास अठावले ने आगे कहा- उसे तुनिशा को चीट नहीं करना चाहिए था. अगर वो किसी दूसरे रिलेशनशिप में था तो उसे तुनिशा को बता देना चाहिए था. उसने तुनिशा को फंसाया. तुनिशा की मां ने मुझे बताया है कि शीजान की फैमिली भी उसे ब्लैकमेल करती थी. तुनिशा को उर्दू पढ़ाई जाती थी और उसने उर्दू बोलनी भी शुरू कर दी थी. वहीं, इससे पहले तुनिशा शर्मा के मामा पवन शर्मा ने इस मामले में लव जिहाद का शक जताया था. उन्होंने अपने बयान में बताया था कि तुनिशा हिजाब पहनने लगी थी.  

मालूम हो कि तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने शो के सेट पर ही फांसी लगाकरव अपनी जान दे दी. तुनिशा के सुसाइड करने की वजह शीजान संग उनके ब्रेकअप को माना जा रहा है. शीजान ने तुनिशा को छोड़ दिया था. इस बात से दुखी होकर तुनिशा ने मौत को गले लगाया. शीजान पुलिस कस्टडी में हैं. उनसे तुनिशा संग रिश्ते में होने की बात कुबूली है. हालांकि, वो अपने बयानों को लगातार बदल रहा है. 

Advertisement

वहीं, अब तुनिशा शर्मा की मां, मौसी और मामा वालीव पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करवाने के लिए रवाना हुए हैं. अब देखते हैं तुनिशा सुसाइड केस कौन सा मोड़ लेता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement