Kapil Sharma ने इंग्लिश में बताया कनाडा का हाल, वीडियो देख कर छूट जाएगी हंसी

कपिल शर्मा हिंदुस्तान में ना होकर भी उनके फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. कपिल किसी ना किसी बहाने से उनके चाहने वालों के चेहरे पर हंसी ला ही देते हैं.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • कनाडा में जमकर मस्ती कर रहे कपिल
  • फैंस के लिये किया जबरदस्त वीडियो

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ( Kapil Sharma) इन दिनों कनाडा टूर पर हैं. कपिल के साथ 'द कपिल शर्मा शो' के सभी एक्टर्स भी कनाडा पहुंचे हैं. कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर और राजीव ठाकुर सभी ट्रिप को खूब एंजॉय कर रहे हैं. वक्त-वक्त पर ये सभी स्टार्स फैंस के लिये फोटोज और वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं. 

Advertisement

कपिल ने बोली इंग्लिश
कपिल शर्मा हिंदुस्तान में ना होकर भी अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. कपिल किसी ना किसी बहाने से अपने चाहनेवालों के चेहरे पर हंसी ला ही देते हैं. जैसे अभी उन्होंने एक वीडियो शेयर कर सबको हंसा दिया है. अब बताते हैं कि आखिर वीडियो में ऐसा क्या है. वीडियो में कपिल बता रहे हैं कि कनाडा में बारिश हो रही है और फिर वो ओपन जीप की ओर आगे बढ़ जाते हैं. 

सोफे पर कैसे होगा रोमांस, कोरियोग्राफर ने खुद लेटकर एक्ट्रेस को बताया, Video

वीडियो की शुरूआत कपिल ने टूटी-फूटी इंग्लिश से की थी, लेकिन बाद में वो अपनी देसी भाषा में आ जाते हैं. कपिल की इंग्लिश कितनी अच्छी है. ये सब जानते ही हैं. इसलिये उन्हें इंग्लिश में बात करता देख हर किसी की हंसी छूट रही है. थोड़ी देर में ही कपिल के वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. एक ओर जहां भारती ने हंसने वाली इमोजी पोस्ट की है. वहीं बिंदू दारा सिंह ने लिखा है कि आज कनाडा का मौसम भी हंस रहा होगा. कपिल के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि आपने अंग्रेजी को नहीं चुना है, बल्कि अंग्रेजी ने आपको चुना है. 

Advertisement

Rocketry में शाहरुख खान ने दिया सरप्राइज, छोटे रोल से किया बड़ा कमाल, फैंस बोले- किंग...

कनाडा की सड़कों पर किया डांस
इससे पहले कपिल और उनकी टीम का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती और अपने बाकी दोस्तों संग होटल से बाहर निकलते दिखे. इसके बाद सभी ने कनाडा की सड़कों पर डांस भी किया. द कपिश शर्मा शो की टीम के डांस वीडियो ने भी सभी को खूब एंटरटेन किया था. चलिये अब ये बताइये कि कपिल की अंग्रेजी ने आपको एंटरटेन किया या नहीं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement