देविका को सुमन ने मारे थप्पड़, घरवालों के सामने खुली देविका की सच्चाई, शो में नया ट्विस्ट

कलर्स टीवी के पॉपुलर सीरियल 'सुमन इंदौरी' में रोज नए-नए खुलासे होते रहते हैं. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम इस शो के सेट पर पहुंची थी. जहां देविका एक पैर पर खड़े होकर तीर्थ के लिए प्रार्थाना कर रही होती हैं. तभी सुमन गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मारने लगती है. घर के सभी लोग यह देखकर चौंक जाते हैं कि आखिर हुआ क्या है.

Advertisement
'सुमन इंदौरी' 'सुमन इंदौरी'

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

कलर्स टीवी की पॉपुलर सीरियल 'सुमन इंदौरी' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. यह सीरियल दबंग देवरानी और एक तेज-तर्रार जेठानी के बीच टकराव की कहानी है. इसमें रोज नए-नए मोड़ आते रहते है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम इस शो के सेट पर पहुंची थी. जहां देविका एक पैर पर खड़े होकर तीर्थ के लिए प्रार्थाना कर रही होती हैं. तभी सुमन गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मारने लगती है. घर के सारे लोग चौंक जाते हैं कि आखिर हुआ क्या है.

Advertisement

सुमन ने सबके सामने किया देविका का पर्दाफाश

तब सुमन सबको देविका की सच्चाई बताती हैं. वह कहती हैं, देविका ने न सिर्फ मेरे भाई की हत्या करवाई है बल्कि, तीर्थ पर भी हमला इसी ने करवाया है. सुमन को सच्चाई तो पहले से ही पता थी, लेकिन उसे घरवालों के सामने सच लाना था. लेकिन यहां भी देविका की नौटंकी को घर वाले सच मान लेते है. लेकिन सुमन को उसके पति तीर्थ का साथ मिलता है. तीर्थ गुलशन को सबको सामने लेकर आता है. उसके बाद गुलशन कबूल करता है कि उसने देविका के कहने पर ही सबकुछ किया था.

मौके पर पुलिस पहुंच जाती है

लेकिन देविका के पति को यकीन नहीं होता कि वह ऐसा कर सकती है. वह कहता है, यह सब झूठ है. तब सुमन कहती हैं. सब सच है. मेरे पास इसके सबूत भी है. थोड़ी देर बाद वहां पुलिस आ जाती है. तब सुमन देविका और गुलशन दोनों को अरेस्ट करने को कहती है. इस पर पुलिस देविका के खिलाफ सबूत मांगती है क्योंकि देविका को पॉलिटिकल कनेक्शन रहता है. ऐसे में उसे बिना किसी सबूत को अरेस्ट नहीं किया जा सकता.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement