पंड्या स्टोर फेम अक्षय खरोडिया की शादी में सबकुछ ठीक नहीं? एक महीने पहले हुई थी वेडिंग

अक्षय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'एक मोहब्बत थी' लिखकर उसके नीचे #Heartbroken लिखा है. उनका यह इंस्टाग्राम स्टोरी एक्टर की मैरिड लाइफ में अनबन की ओर इशारा कर रहा है.

Advertisement
अक्षय खरोड‍िया-दिव्या पुनेथा अक्षय खरोड‍िया-दिव्या पुनेथा

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST
  • अक्षय ने जून में गर्लफ्रेंड से की है शादी
  • एक्टर का पोस्ट शादी में अनबन का कर रहा इशारा
  • पंड्या स्टोर से पॉपुलर हुए अक्षय खरोड‍िया

पंड्या स्टोर एक्टर अक्षय खरोड‍िया ने पिछले महीने 19 जून को गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेथा से शादी की थी. उनकी सीक्रेट वेड‍िंग ने सभी को सरप्राइज कर दिया था. अभी अक्षय और दिव्या की शादीशुदा जिंदगी का चैप्टर शुरू ही हुआ था कि इस बीच अक्षय ने एक पोस्ट शेयर किया है. 

अक्षय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'एक मोहब्बत थी' लिखकर उसके नीचे #Heartbroken लिखा है. उनका यह इंस्टाग्राम स्टोरी एक्टर की मैरिड लाइफ में अनबन की ओर इशारा कर रहा है. अक्षय और दिव्या की शादी को अभी एक ही महीना हुआ है, और इस बीच अक्षय का यह पोस्ट उनकी न्यूली मैरिड लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं होने का हिंट दे रहा है. इसके आगे अक्षय ने अपने प्रोफेशनल फ्रंट से जुड़े पोस्ट्स साझा किए हैं.

Advertisement

The Kapil Sharma Show: सुदेश लहरी की हो रही शो में एंट्री, कपिल ने शेयर की लेटेस्ट PHOTOS

अक्षय खरोड‍िया इंस्टा स्टोरी

अक्षय की को-स्टार ने भी रचाई शादी 

अक्षय और दिव्या ने 19 जून को देहरादून में अपने पर‍िवार के बीच शादी की थी. शादी के बाद दोनों ने सोशल मीड‍िया पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा की थी. अक्षय के अलावा पंड्या स्टोर की एक्ट्रेस शाइनी दोशी भी हाल ही में दुल्हन बनी हैं. शाइनी दोशी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड लवेश खैरजानी संग सात फेरे लिए. शादी के बाद एक दूसरे को किस करते शाइनी और लवेश की वेड‍िंग फोटो खूब चर्चा में थी. 

मोनालिसा ने बिकिनी में दिया पोज, पूल साइड पर रिलैक्स करती आईं नजर, Photos

अमिताभ बच्चन संग भी काम कर चुके हैं अक्षय 

बता दें अक्षय पंड्या स्टोर सीर‍ियल में देव पंड्या के किरदार में नजर आते हैं. कुछ समय पहले क्रिस्टल ड‍िसूजा के साथ वे म्यूज‍िक वीड‍ियो एक बेवफा में नजर आए थे. उन्होंने एक एडवर्ट‍िजमेंट के लिए अमिताभ बच्चन-जया बच्चन और कटरीना कैफ के साथ भी स्क्रीन शेयर की. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement