Naagin 6, April 9, Written Updates: शेष नागिन को हुआ ऋषभ से प्यार, क्या होगा इस प्रेम कहानी का अंजाम?

पिछले एपिसोड में ये पता चल चुका था कि प्रथा, शेष नागिन अपनी मर्जी नहीं, बल्कि मजबूरी में नागिन बनी थी. प्रथा हमेशा से ही एक अच्छे लड़के से शादी करने का ख्वाब देखती थी. भले ही ऋषभ ने उससे जबरदस्ती शादी की है, लेकिन कहीं ना कहीं उसके दिल में ऋषभ के लिये प्यार जाग चुका है.

Advertisement
सिंबा नागपाल, तेजस्वी प्रकाश सिंबा नागपाल, तेजस्वी प्रकाश

aajtak.in

  • ,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST
  • क्या अपने प्यार का इजहार करेगी शेष नागिन?
  • कैसे पूरा होगा शेष नागिन का मकसद?

Naagin 6, April 9, Written Updates: बदला, तबाही और रंजिशों के बीच नागिन 6 में प्रथा और ऋषभ की प्रेम कहानी शुरू हो चुकी है. प्रथा (Tejasswi Prakash) गुजराल परिवार में सिर्फ और सिर्फ दुश्मनों से बदला लेने आई थी. पर अब लगता है कि वो ऋषभ (Simba Nagpal ) के प्यार में पड़ गई है. जो उसकी आंखों में साफ झलक रहा है और उसकी बहन महक को भी दिख रहा है.

Advertisement

बच गई ऋषभ के भाई की जान

शेष नागिन प्रथा का मकसद देश को बर्बाद करने वाले असुरों का खात्मा करना है. गलती से प्रथा, ऋषभ के भाई को असुर को मान लेती है और उसे मारने वाली होती है. शुक्र है कि प्रथा को सही वक्त पर पता चल जाता है कि ऋषभ का भाई निर्दोश है, जिस वजह से वो उसकी जान बख्श देती है. वरना शायद शेष नागिन एक मासूम की जान ले बैठती.

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor का मुंबई के ताज पैलेस में ग्रैंड रिसेप्शन, डेट आई सामने

प्रथा को हुआ ऋषभ से प्यार 

पिछले एपिसोड में ये पता चल चुका था कि प्रथा, शेष नागिन अपनी मर्जी नहीं, बल्कि मजबूरी में नागिन बनी थी. प्रथा हमेशा से ही एक अच्छे लड़के शादी करने का ख्वाब देखती थी. भले ही ऋषभ ने उससे जबरदस्ती शादी की है, लेकिन कहीं ना कहीं उसके दिल में ऋषभ के लिये प्यार जाग चुका है. पर वो ऋषभ से अपने दिल की सच्चाई नहीं बयां कर पाती. 

Advertisement

Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding Food Menu: आलिया-रणबीर की शादी में होंगी चार तरह की क्यूजीन्स, ये है फूड मेन्यू

इधर रीम प्रथा के लिये डिटेक्टिव हायर करती है. रीम के कहने पर डिटेक्टिव ऋषभ से कहता है कि प्रथा निर्दोष है और उसका किसी बुरे कामों से मतलब नहीं है. ये जानने के बाद रीम, ऋषभ से कहती है कि अब उसे प्रथा को घर से जाने देना चाहिये. ऋषभ, प्रथा से मूव ऑन करने की बात करता भी है. देखना होगा कि शेष नागिन खुद को ऋषभ से अलग कर पाती है या फिर ये लव स्टोरी आगे कोई नया मोड़ लेने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement