KBC Juniors: बड़ा होकर ISRO ज्वॉइन करेगा 11 साल का कंटेस्टेंट! देश प्रेम देख अमिताभ भी हुए दंग, नेशनल टीवी पर किया सलाम

कौन बनेगा करोड़पति का फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट राउंड जीतकर 11 साल के आदित्य श्रीवास्तव हॉट सीट पर पहुंचे. आदित्य ने अपनी बातों और अपने ज्ञान से अमिताभ बच्चन को भी हैरान कर दिया. अमिताभ भी ये कहने पर मजबूर हो गए कि उनका मन कर रहा है कि वो दिनभर बैठकर उनके साथ सिर्फ बातें ही करते रहें. 

Advertisement
कंटेस्टेंट और अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट और अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

Kaun Banega Crorepati Juniors: अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में इन दिनों छोटे उस्ताद अपने टैलेंट से हर किसी को इंप्रेस कर रहे हैं. बच्चों का नटखट अंदाज और उनकी नॉलेज देखकर बिग बी भी दंग हो रहे हैं. केबीसी जूनियर्स के कई प्रोमो वीडियो शेयर किए जा चुके हैं. शो में अब 11 साल के मासूम आदित्य का देश के लिए प्यार और जज्बा देखकर अमिताभ भी उन्हें सैल्यूट करने पर मजबूर हो गए. 

Advertisement

नन्हे कंटेस्टेंट ने जीता अमिताभ का दिल

कौन बनेगा करोड़पति का फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट राउंड जीतकर 11 साल के आदित्य श्रीवास्तव हॉट सीट पर पहुंचे. आदित्य ने अपनी बातों और अपने ज्ञान से अमिताभ बच्चन को भी हैरान कर दिया. अमिताभ भी ये कहने पर मजबूर हो गए कि उनका मन कर रहा है कि वो दिनभर बैठकर उनके साथ सिर्फ बातें ही करते रहें. 

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे आदित्य के बारे में दर्शकों को बताते हैं. बिग बी कहते हैं- मैं आपको बताना चाहता हूं कि आदित्य की उम्र 11 साल है और ये अंतरिक्ष के सपने देखते हैं. कल इन्होंने कहा था कि इन्हें बड़े होकर नासा (NASA) नहीं जाना है, बल्कि आदित्य को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ज्वॉइन करना है, क्योंकि इन्हें देश और स्पेस दोनों से प्यार है. 

Advertisement

 

अमिताभ ने कंटेस्टेंट को किया सैल्यूट

आदित्य से खुश होकर अमिताभ ने कहा- इनकी सोच को सैल्यूट करते हैं. इसके बाद 11 साल के आदित्य अमिताभ को स्पेस के बारे में खास बातें बताते हैं, जिनपर अमिताभ बच्चन मुस्कुराकर कहते हैं- दिल तो करता है कि दिनभर बैठकर सिर्फ आपसे ही बातें करते रहें. 

अमिताभ बच्चन आदित्य से जब भी कोई सवाल करते तो वो ऑप्शन सुने बगैर ही उस बारे में बताने लग जाते. 11 साल के बच्चे की इतनी जबरदस्त नॉलेज देखकर अमिताभ दंग होते हुए और कहते हैं- और कोई ज्ञान देना चाहेंगे आप. सीधा इनको 7.5 करोड़ देकर दफा करते हैं. हालत खराब कर दी है.

इसके बाद अमिताभ जब आदित्य से अगला सवाल करते हैं तो वो ऑप्शन सुने बिना ही कहते हैं कि उन्हें इसका जवाब पता है. अमिताभ फिर से दंग रह जाते हैं और सीट छोड़कर चले जाते हैं. अमिताभ और कंटेस्टेंट के बीच का ऐसा खेल आपने वाकई में पहले कभी नहीं देखा होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement