टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में इन्होंने सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' क्विट किया है. फैन्स एक्ट्रेस के इस निर्णय के बारे में जानकर शॉक्ड हो गए हैं. एरिका फर्नांडिस ने इस शो को क्विट करने के पीछे की वजह भी बताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है, जिसमें एक्ट्रेस ने मेकर्स के बारे में काफी चीजें कही हैं.
एरिका ने रखा अपना पक्ष
एरिका का कहना है कि मेकर्स ने इस सीजन जिस तरह से सीरियल में उनके किरदार सोनाक्षी को दिखाया है, वह उन्हें पसंद नहीं आया. वह काफी निराशाजनक महसूस कर रही हैं. इंस्टाग्राम नोट में एरिका का यह भी कहना है कि मेकर्स ने जिस तरह उन्हें शो के ऑफएयर होने के पीछे का जिम्मेदार बताया, वह उन्हें काफी पाखंडी लगे. शो उनके कारण बंद नहीं हो रहा है, बल्कि किरदार को मजबूती से न दिखाने की वजह से यह कदम उठाया जा रहा है.
एरिका ने कहा कि सोनाक्षी के उनके किरदार को जिस तरह कमजोर और कन्फ्यूज्ड दिखाया गया है, वह खराब है. पिछले दो सीजन्स में सोनाक्षी को काफी मजबूत दिखाया गया था और दर्शकों को यह काफी पसंद भी आया था. सोनाक्षी सीरियल में स्मार्ट और बैलेंस्ड महिला के रूप में लोगों को नजर आई थीं, लेकिन इस बार सबकुछ मिस था. एरिका को शो छोड़ने को लेकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि उन्हें सेल्फ-रिस्पेक्ट और शो में से एक चीज चुननी थी, क्योंकि शो भी एरिका के दिल के बेहद करीब रहा है.
Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3: क्या एरिका फर्नांडिस छोड़ रही हैं शो? जानें सच्चाई
एरिका ने शो के डायरेक्टर को शुक्रिया कहा और उनके साथ बिताए अच्छे पलों को याद किया. इसके अलावा अपने को-स्टार्स को याद कर उनकी मस्ती भी साझा की. शो के मेकर्स के बारे में खराब चीजें बोलने से भी एरिका पीछे नहीं हटीं. उन्हें जो भी बात अपनी रखनी थी, उन्होंने स्वतंत्र होकर रखी. सोशल मीडिया पर एरिका फर्नांडिस की यह पोस्ट काफी चर्चा में आई हुई है.
aajtak.in