Dance Deewane: भावुक हुईं माधुरी दीक्षित, मीराबाई चनू की आंखें भी हुईं नम

प्रोमो में डांस दीवाने के कंटेस्टेंट्स पहले देश के शहीदों पर एक परफॉर्मेंस देते हैं. इसके बाद शो में पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिक की विधवा का इंटरव्यू दिखाया गया है. उनकी कहानी सुन डांस दीवाने का सेट में भावनाएं उमड़ती नजर आई.

Advertisement
मीराबाई चनू-माधुरी दीक्ष‍ित मीराबाई चनू-माधुरी दीक्ष‍ित

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • डांस दीवाने में स्वतंत्रता दिवस का स्पेशल एप‍िसोड
  • शहीद की कहानी सुन भावुक हुईं माधुरी दीक्ष‍ित
  • मीराबाई चनू भी हुईं इमोशनल

भारत की आजादी का विषय देश के हर भारतीय को भावुकता से भर देती है. ऐसा ही इमोशनल लम्हा डांस दीवाने के सेट पर भी देखा गया. शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें माधुरी दीक्ष‍ित और ओलंप‍िक मेडलिस्ट मीराबाई चनू, भावुक होती नजर आ रही हैं. यह एप‍िसोड स्वतंत्रता दिवस के स्पेशल एप‍िसोड का है. 

प्रोमो में डांस दीवाने के कंटेस्टेंट्स पहले देश के शहीदों पर एक परफॉर्मेंस देते हैं. इसके बाद शो में पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिक की विधवा का इंटरव्यू दिखाया गया है. उनकी कहानी सुन डांस दीवाने का सेट में भावनाएं उमड़ती नजर आई. हर किसी की आंखें भर आई. माधुरी दीक्ष‍ित और मीराबाई चनू अपने आंसुओं को पोछंती दिखीं. 

Advertisement

BB OTT: टास्क जीतने के लिए हदें पार, नेहा भसीन ने रिद्धिमा पंडित को किया लिप KISS

मुश्क‍िलों का सफर बयां कर भावुक हुईं मीराबाई 

शो में पूर्व क्रिकेटर कप‍िल देव भी पहुंचे थे. उन्हें भी इमोशनल होते देखा गया. स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एप‍िसोड में मीराबाई चनू ने कंटेस्टेंट्स के साथ पिज्जा का लुत्फ उठाया. उन्होंने बताया कि ओलंप‍िक में मिली कामयाबी के बाद उन्हें पिज्जा क्रेव‍िंग हो रही थी. मीराबाई ओलंप‍िक तक पहुंचने के लिए मुश्क‍िलों से भरे अपने सफर को बताते हुए इमोशनल भी हो गईं, जब उन्हें होस्ट भारती सिंह ने सांत्वना दी.

 

2 सिंगिंग शो जीतने से चूके मो. दानिश, क्या इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीत सकेंगे?

शो में नजर आएंगे भारतीय ख‍िलाड़ी 

शो में मीराबाई चनू ने बताया कि डांस दीवाने में गुंजन उनकी पसंदीदा कंटेस्टेंट हैं. वे उनकी सभी परफॉर्मेंस देखती हैं. इस स्पेशल एप‍िसोड में कई नामचीन हस्त‍ियां मौजूद होंगे. इनमें कप‍िल देव के अलावा मोह‍िंदर अमरनाथ, ओलंप‍िक में क्वाल‍िफाई करने वाली पहली भारतीय फेंस भवानी देवी और रेसलर प्र‍िया मल‍िक भी बतौर गेस्ट नजर आएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement