किचन ड्यूटी पर बवाल, भोजपुरी हसीना को सजा देंगी फरहाना! किस पर गिरी नॉमिनेशन की गाज?

बिग बॉस 19 का घर जंग के मैदान में बदल चुका है. किचन ड्यूटी को लेकर फरहाना और नीलम भिड़ पडीं. वहीं दूसरी ओर नॉमिनेशन टास्क में घरवाले एक दूसरे पर शब्दों के वार करते दिखे.

Advertisement
टूटी फरहाना और नीलम की दोस्ती ( Photo: Instagram @farrhana_bhatt @jiohotstarreality) टूटी फरहाना और नीलम की दोस्ती ( Photo: Instagram @farrhana_bhatt @jiohotstarreality)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

बिग बॉस 19 के घर का माहौल हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ रहा है. कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां भी बढ़ती जा रही हैं. अब घर में हाउस ड्यूटी को लेकर पंगा हो गया है. नीलम और फरहाना की दोस्ती में दरार आ गई है. आखिर माजरा क्या है? आइए जानते हैं. 

नीलम को सजा देंगी फरहाना?

शो में शुरुआत से ही भोजपुरी हसीना नीलम किचन ड्यूटी करती नजर आ रही हैं. उनका बनाया हुआ खाना सबको पसंद आता है. मगर अब फरहाना संग रिश्ते में दरार पड़ने के बाद नीलम ने खाना बनाने से इनकार दिया. नीलम की इस बात से फरहाना गुस्सा हो गईं. फरहाना ने नीलम से कहा कि अगर वो खाना नहीं बनाएंगी तो उन्हें डबल ड्यूटी करनी होगी और साथ ही उन्हें सजा भी मिलेगी. 

Advertisement

नीलम के सपोर्ट में उतरे शहबाज

मगर फरहाना की ये बात शहबाज को पसंद नहीं आती, क्योंकि वो नीलम के दोस्त हैं. फरहाना की पनिशमेंट वाली बात का शहबाज विरोध करते हैं और कहते हैं कि यहां कोई पनिशमेंट नहीं दे सकता.

इसी दौरान अभिषेक भी बीच में कूद पड़ते हैं और उनकी शहबाज संग बहसबाजी हो जाती है. दोनों एक दूसरे पर शब्दों से वार करते दिखे. देखते ही देखते हाउस ड्यूटी को लेकर घर में बवाल मच गया. 

नॉमिनेशन टास्क में हुआ हंगामा

वहीं, दूसरी ओर नॉमिनेशन टास्क में अभिषेक बजाज घर से बेघर करने के लिए जीशान कादरी का नाम लेते हैं. अभिषेक कहते हैं कि जो सबका दोस्त होता है वो असल में किसी का दोस्त नहीं होता. अभिषेक की इस बात पर जीशान भड़क जाते हैं और गुस्से में अभिषेक से कहते हैं कि वो हर वक्त गालियां नहीं दे सकते. 

Advertisement

वहीं, नीलम नॉमिनेशन के लिए अभिषेक का नाम लेती दिखीं. इस दौरान अभिषेक और नीलम भी आपस में बहसबाजी करते नजर आए. नॉमिनेशन टास्क में घर में तांडव मच गया. शो के प्रोमो देखकर लग रहा है कि कमिंग एपिसोड में धमाका होने वाला है. अब घर से बेघर होने के लिए कौन से कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं? ये जानने के लिए आपको आज का एपिसोड देखना होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement