नंबर 1 शो से नहीं लेना-देना, इन सितारों ने ठुकराया 'बिग बॉस 19'! सलमान के साथ काम करने का खोया चांस

बिग बॉस-19 जल्द ही दस्तक देने जा रहा है. शो में शामिल होने को लेकर कई सितारों के नाम चर्चा में बने हुए हैं. मगर एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने बिग बॉस-19 के ऑफर को ठुकरा दिया है. इसकी वजह क्या है? आइए जानते हैं...

Advertisement
इन सितारों ने ठुकराया बिग बॉस (Photo: Instagram: @mallikasherawat @iamramkapoor) इन सितारों ने ठुकराया बिग बॉस (Photo: Instagram: @mallikasherawat @iamramkapoor)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

बिग बॉस इंडिया का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो है. पिछले 18 सालों से ये शो फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. अब शो का 19वां सीजन जल्द ही दस्तक देने जा रहा है. इस शो ने कई अनजान चेहरों को नई पहचान दी है. कई कंटेस्टेंट्स को स्टार बनाया है. यही वजह है कि सितारे सलमान खान के बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए बेताब रहते हैं. 

Advertisement

मगर एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने बिग बॉस-19 के ऑफर को ठुकरा दिया है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से सितारे शामिल हैं और शो को रिजेक्ट करने के पीछे उनकी वजह क्या है?

इन सितारों ने क्यों ठुकराया बिग बॉस?

राम कपूर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है टीवी एक्टर राम कपूर का. पहले ऐसी चर्चा थी कि राम कपूर बिग बॉस में शामिल हो सकते हैं. मगर फिल्मीबीट संग बातचीत में राम कपूर ने ये कंफर्म किया कि वो बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेंगे. एक्टर ने अपने बयान में कहा था कि अगर उन्हें 20 करोड़ रुपये भी दिए जाते तब भी वो शो में शामिल नहीं होते. 

मल्लिका शेरावत
अपने बोल्ड अवतार के लिए मशहूर मल्लिका शेरावत को लेकर जब खबर आई कि वो बिग बॉस 19 में दिखेंगी तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था. मगर फिर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके बताया कि वो बिग बॉस नहीं कर रही हैं. मल्लिका ने लिखा था- मैं बिग बॉस नहीं कर रही हूं और आगे भी नहीं करूंगी. थैंक्यू.

Advertisement

अंशुला कपूर
अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर 'द ट्रेटर्स' शो को लेकर सुर्खियों में रहीं. हालांकि, उन्होंने बिग बॉस का ऑफर ठुकरा दिया. वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि फिलहाल वो इस शो के लिए मेंटली तैयार नहीं हैं. 

जरीन खान 
एक्ट्रेस जरीन खान भी बिग बॉस का ऑफर ठुकरा चुकी हैं. जरीन ने 'हिंदी रश' संग बातचीत में कहा था कि वो प्रैक्टिकल और पर्सनल कारणों की वजह से 'बिग बॉस' का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं. उनका ये भी कहना था कि वो तीन महीने तक घर से दूर नहीं रह सकतीं, क्योंकि उनपर काफी जिम्मेदारियां हैं. जरीन ने ये भी कहा था कि अगर शो में कोई उनके साथ बदतमीजी करेगा तो वो चुप नहीं बैठेंगी, उनका हाथ उठ जाएगा, जिसकी वजह से उन्हें शो से बाहर होना पड़ सकता है.

अनीता हसनंदानी
अनीता हसनंदानी इन दिनों 'छोरियां चली गांव' में दिखाई दे रही हैं. मगर वो बिग बॉस का हिस्सा नही बनना चाहतीं. एक्ट्रेस ने India Forums संग बातचीत में कहा था कि उनकी पर्सनैलिटी बिग बॉस जैसे रियलिटी शो के लिए नही है. 

अनीता का कहना था- ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मेरी पर्सनैलिटी बिग बॉस में जाने वाली है. मैं अगर करना भी चाहूं, तो शो वाले खुद ही हिचकिचाएंगे, क्योंकि जो वो चाहते हैं, वो शायद मैं दे नहीं पाऊंगी. 

Advertisement

गौरव तनेजा
एक्स पायलट और फेमस YouTuber गौरव तनेजा को लेकर भी अफवाह थी कि वो बिग बॉस 19 में शामिल हो रहे हैं. हालांकि, अपने व्लॉग में उन्होंने कंफर्म किया कि वो शो का हिस्सा नहीं हैं. 

बिग बॉस 19 की बात करें तो शो 24 अगस्त से शुरू हो रहा है. शो को कलर्स और JioHotstar पर देख सकेंगे. शो का पहला प्रोमो सामने आ चुका है. अब हर किसी को बिग बॉस के ऑन एयर होने का इंतजार है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement