देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में दुनिया के सामने अपने प्यार संग सात फेरे लेना भला किसे पसंद नहीं होगा. लेकिन ऐसे कुछ ही सेलेब्रिटी कपल हैं, जिन्हें टीवी शो में शादी रचाने का मौका मिलता है और उनकी शादी में दुनियाभर के फैंस गवाह बनते हैं. ये लकी कपल है भोजपुरी की ग्लैमरस एक्ट्रेस मोनालिसा और उनके हबी विक्रांत सिंह. मोनालिसा और विक्रांत सिंह ने आज ही के दिन बिग बॉस 10 में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामा था.
मोनालिसा सेलिब्रेट कर रही हैं वेडिंग एनिवर्सरी
मोनालिसा और उनके हबी अपनी शादी की पांचवीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपनी लाइफ के इस स्पेशल डे पर मोनालिसा ने स्पेशल पोस्ट शेयर करके अपने लविंग हसबैंड को विश किया है. वीडियो में कपल की शादी से लेकर उनके रिसेप्शन, फोटोशूट, वेकेशन तक की झलक दिखाई गई है.
वीडियो की शुरुआत मोनालिसा और विक्रांत की शादी की रस्मों से होती है. फिर कभी दोनों एयरपोर्ट पर नजर आते हैं तो कभी बीच पर एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए. मोनालिसा का यह वीडियो उनके हसबैंड विक्रांत सिंह के साथ कपल के फैंस के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं है.
Amitabh Bachchan Cool Look: अमिताभ की हूडी पर नातिन नव्या की नजर, पूछा- मुझे मिल सकती है क्या?
'Phoonk le' सॉन्ग पर Monalisa का धमाकेदार डांस, रेड साड़ी में बिखेरा जलवा
फोटो में दिखी कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री
मोनालिसा ने विक्रांत संग कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करके भी उन्हें खास अंदाज में एनिवर्सरी विश की है. फोटोज में मोनालिसा रेड शॉर्ट स्कर्ट और मैचिंग क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं. विक्रांत भी अपनी लेडी लव संग ट्विनिंग करते हुए देखे जा सकते हैं. कपल एक दूसरे के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहा है.
मोनालिसा ने फोटो के कैप्शन में लिखा- हैप्पी 5 ईयर माई लव. शरारतों में मेरे पार्टनर, मेरे दोस्त, मेरे लविंग हबी. हम साथ में स्ट्रॉन्ग होते हैं. इसके साथ मोनालिसा ने कई सारी हार्ट इमोजी बनाकर विक्रांत पर अपना प्यार भी लुटाया है.
रोमांटिक है मोनालिसा और विक्रांत की लव लाइफ
मोनालिसा और विक्रांत की लव लाइफ की बात करें तो शादी करने से पहले दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया है. ऐसी भी खबरें हैं कि शादी से पहले मोनालिसा और विक्रांत लिव इन रिलेशनशिप में थे. मोनालिसा जब बिग बॉस 10 में आईं तो मनु पंजाबी संग उनकी नजदीकियों की भी खूब चर्चा हुई थी. ऐसे में एक हीरो की तरह विक्रांत ने नेशनल टीवी पर अपनी लेडी लव को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करके यह बता दिया था मोनालिसा सिर्फ उनका प्यार हैं. शो में ही दोनों ने एक दूसरे संग सात फेरे लिए और हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए.
aajtak.in