कॉमेडियन भारती सिंह अपने अनोखे अंदाज के कारण चर्चा में रहती हैं. जिस भी टीवी शो को वह होस्ट करती हैं तो वहां आए स्पेशल गेस्ट को वह गुदगुदाती नजर आती हैं. हाल ही में भारती सिंह एक्टर मनीष पॉल के पॉडकास्ट में आईं. यहां इन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ राज खोले. मनीष पॉल ने सोशल मीडिया पर भारती सिंह संग बातचीत के कुछ क्लिप्स शेयर किए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
भारती ने बताई वजह
भारती सिंह के वीडियो में आप उन्हें कहते सुन सकते हैं कि उनकी जिंदगी में केवल मां हैं, पिता नहीं हैं. दो साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. मां का साथ हमेशा रहा. इतनी कम उम्र में उनका छोड़कर चले जाने का कारण उनके घर में एक फोटो तक नहीं है. एक्ट्रेस कहती हैं, "मैंने देखा भी नहीं मनीष. मेरे घर में मेरे पिता की कोई फोटो भी नहीं है और मैं लगने भी नहीं देती."
भारती कहती हैं कि मेरी बहन और भाई दोनों को पिता का प्यार मिला है, लेकिन मुझे नहीं मिल पाया. इसके बाद भाई से भी उन्हें प्यार नहीं मिला. जब वह बड़ी हो रही थीं तो सभी अपने-अपने काम में व्यस्त थे. अब भारती के पति हर्ष उन्हें खूब प्यार करते हैं. आज भारती यह अच्छी तरह समझती हैं कि एक पुरुष का लाइफ में होना कितना मायने रखता है. मनीष ने भी एक क्लिप शेयर करते हुए एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है.
भारती सिंह ने रोहित शेट्टी को किया KISS, पहनाई फूलों की माला, पति हर्ष के उड़े होश!
मनीष ने लिखा, "मुझे बारिश में हमेशा से ही चलते रहना पसंद रहा है, क्योंकि कोई मुझे रोते हुए नहीं देख सकता- चार्ली चैपलिन. जो लोग आपको हंसाते हैं, वह बहुत गहरे होते हैं. वह अपनी चोट अंदर रखते हैं और कुछ ऐसी ही हमारी भारती सिंह भी हैं. हंसाने वाली क्वीन. इन्होंने बहुत कुछ देखा है, मैं खुश हूं कि भारती ने अपने एक्स्पीरियंस मेरे साथ शेयर किए. इनकी स्टोरी जानने के लिए मेरा पॉडकास्ट जरूर सुनें जो शुक्रवार को यूट्यूब चैनल पर आ रहा है."
aajtak.in